इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमे दोनों नई टिमो लखनऊ और अहमदाबाद ने तो अपने कप्तान चुन लिए है. लेकिन अभी अन्य टीमें को भी अपने कप्तान की तलाश है, इन फ्रैंचाइज़ी में RCB भी है जिसे अपनी टीम के लिए कप्तान की तलाश है, ऐसे में कहा जा रहा है की RCB डेविड वार्नर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा सकती है, क्योकि अन्य टीमो की भी नजर डेविड वार्नर टिकी है.
RCB बनना चाहेगी टीम का कप्तान:-
बात दे की डेविड वार्नर पिछले सीजन में हैदराबाद के कप्तान थे, लेकिन अब वो इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले है. पिछले दिनों अफवाह फैली थी अहमदाबाद टीम उन्हें कप्तान बना लिए है, लेकिन अब अहमदाबाद टीम ने अपना कप्तान हार्दिक पांड्या को बना लिए है जिसकी एलान आधिकारिक तौर पर हो चूका है. लेकिन अब कई टामे उनपर नजर बनाये है, वही कहा जा रहा की यदि डेविड RCB के खेमे में आते है तो वो टीम के कप्तान बन सकते है.
विराट के साथ मिलकर कर देंगे धमाका:-
बता दे की RCB ने विराट के साथ मोहमद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन किये है, लेकिन कोहली कप्तानी नहीं करेंगे. वही RCB ने ग्लेन मैक्सवेल को भले ही रिटेन किया है लेकिन वो उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाना चाहेगी. वही क्रिकेटर डेविड वार्नर एक बेहतरीन बल्लेबाज है, यदि वो RCB में शामिल होते है तो विराट के साथ उनकी खूब जमेगी और वो टीम को शुरुआत से जीत की और ले जा सकते है. इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी इनका पलड़ा भारी हो सकता है.
दरअसल, डेविड वार्नर ने SRH का कप्तान रहते हुए पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया था, वही पहली बार इन्होने साल 2016 में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम RCB को मात देकर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था.