किसी भी क्रिकेट टीम के लिए एक फिनिशर बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन उससे भी कही अधिक महत्वपूर्ण भूमिका डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी कराने वाले गेंदबाज की होती है. लेकिन काफी लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की ये ही सबसे बड़ी कमजोरी बनी हुई है. इसी वजह से भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम से भी हार का समाना करना पड़ा.
तब भुवनेश्वर कुमार टीम इण्डिया के लिए डेथ ओवर में बहुत महंगे साबित हुए थे. इनके बाद अब हर्षल पटेल को इस भूमिका में इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन ये तो भूवि से भी कही अधिक महंगे साबित हो रहे है. आलम ये है की हर्षल ने इस साल डेथ ओवर में जीतने छक्के खाए है उतने तो बुमराह ने अपने पुरे कैरियर में भाई नहीं खाए होंगे.
इसी के चलते आज हम आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने वाले है जो आगामी टी-20 वर्ल्डकप में हर्षल पटेल से बेहतर आप्शन साबित हो सकते है. तो चलिए जानते है…
1.दीपक चाहर:-
वर्ल्डकप के लिए दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाडी के तौर पर चुना गया है, लेकिन इनके पास गेंदबाजी को जो कला है उस हिसाब से ये वर्ल्डकप में डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए हर्षल से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते है. दीपक चाहर काफी समय से आईपीएल में CSK और टीम इण्डिया के लिए भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आये है.
2. टी नटराजन:-
इस लिस्ट में दूसरा नाम टी नटराजन का आता है. हालाँकि टी नटराजन काफी लम्बे समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है और इन्हें WC में भी मौका नहीं मिला है. लेकिन यदि मौका मिलता है तो ये हर्षल पटेल से बेहतर गेंदबाज साबित हो सकते है. बता दे की इस खिलाडी को यॉर्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है.
3.शार्दुल ठाकुर:-
इस लिस्ट में अंतिम नाम शार्दुल का आता है. शार्दुल ठाकुर भी वर्ल्डकप में हर्षल पटेल से बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते थे लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाडी को भी वर्ल्डकप के लिए नहीं चुना. शार्दुल एक आलराउंडर प्लेयर है ये ना केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते थे.