ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

ऑस्ट्रेलिया में ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन जारी है. इसमें भारतीय टीम ने अपना सफर पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरू किया है. और अब भारतीय टीम की निगाहे वर्ल्डकप के खिताब पर टिकी हुई है. टीम के लगभग सभी खिलाडी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे है. जी हां, रोहित शर्मा ना केवल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लॉप हुए बल्कि प्रैक्टिस मैचों में भी रोहित सस्ते में आउट होते हुए नजर आये.

ऐसे में अब फैंस के बीच कही न कही ये चर्चा जरुर चल रही है की अब रोहित शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खासकर टी-20 फोर्मेट से संयास ले लेना चाहिए. इसी के चलते आज हम आपको उन 3 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है जो रोहित शर्मा के सन्यास के बाद टीम में उनकी जगह पर कब्ज़ा कर सकते है.

1.ईशान किशन:-

इस लिस्ट में पहला नाम ईशान किशन का आता है, ईशान किशन भारतीय क्रिकेट के स्टार सलामी बल्लेबाजो में से एक है. इन्होने के एल राहुल की अनुपस्थिति और आईपीएल में MI के लिए खूब ओपनिंग की है और शानदार प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में इशान किशन पहले दावेदार है जो रोहित शर्मा की जगह ले सकते है. बता दी इशान ने बतौर ओपनर इस साल 2022 में 3 मैच खेले है जिनमे इन्होने 106 रन बनाये है. इस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर 76 रन रहा है. वही, इशान अभी तक भारत के लिए 19 टी-20 मैच खेल चुके है.

2.पृथ्वी शॉ:-

पृथ्वी शॉ का नाम भी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजो में गिना जाता है, हालाँकि, ये खिलाडी पिछले 1 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर है लेकिन इस खिलाडी के पास भी वो क्षमता है जिसके बल पर ये रोहित शर्मा की जगह पर अपना कब्ज़ा कर सकते है. टीम इण्डिया के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री भी इस बात को मान चुके है की जब ये खिलाडी खेलता है तो इसमें सचिन और सहवाग के खेल की झलक दिखाई देती है. लेकिन इस खिलाडी को मौके मिलना भी जरुरी है. उम्मीद है की इस वर्ल्डकप के बाद इस खिलाडी को टीम में मौके दिए जायेगे.

3.यशस्वी जायसवाल:-

जी हां, इस लिस्ट में आखरी नाम यशस्वी जायसवाल का आता है. हालंकि, इस खिलाडी ने अभी तक टीम इण्डिया में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इस खिलाडी के पास बल्लेबाजी का शानदार टैलेंट है. यशस्वी जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है. इन्होने हाल ही में घेरलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. और दुहरा शतक जड़ा था. बता दे की इस खिलाडी ने अभी तक आईपीएल के 23 मैच खेले है. जिनमे इन्होने 547 रन बनाये है. इस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर 68 रन रहा है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep