रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर यानि RCB आईपीएल की एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। इसके बावजूद भी RCB की फैन फोल्लोविंग 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और 4 बार की विजेता टीम CSK से भी कही अधिक है। लेकिन कही न कही ट्रॉफी ना जीतने का कांटा टीम और फैन्स के दिल में चुभता रहता है। हालाँकि इस समस्या से निपटने के लिए RCB ने कई बदलाव किये फिर भी पिछले सीजन तक टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
लेकिन अब RCB ने टीम का कप्तान बदलकर एक बड़ा परिवर्तन किया है। और इस सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहती है। RCB ने इस सीजन के लिए फाफ डुप्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया है, जोकि इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। जिससे ट्रॉफी जीतने की उम्मीद भी लग रही है। लेकिन ट्रॉफी जीतने के लिए टीम मैनेजमेंट को कुछ ही प्लेयर को मौका देना होगा। इस वजह से RCB कुछ प्लेयर को पुरे सीजन बेंच पर ही बैठा रहना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको उन 3 प्लेयर के बारे में बताने वाले है जिन्हें इस पुरे सीजन में बेंच पर बैठे रहना होगा..
1.अनीश्वर गौतम:-
अनीश्वर गौतम ने इस साल RCB की तरफ से अपने आईपीएल कैरियर में डेब्यू किया है। लेकिन इन्हें अभी तक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालाँकि किसी नए प्लेयर का नीलामी में सोल्ड होना भी एक अलग ही उपलब्धि है, लेकिन इस साल इनका प्लेइंग 11 में शामिल होना बहुत मुश्किल है। ऐसे में ये सीजन इनका बेंच पर गुजर सकता है।
2.फिन एलेन:-
हालाँकि फिन एलेन के पास 6 टी 20 मैचों का अनुभव है, लेकिन इनका भी प्लेइंग 11 शामिल होना बहुत मुश्किल है। क्योकि ये एक विकेटकीपर बल्लेबाज है, जबकि इस समय दिनेश कार्तिक RCB में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज है। और इस समय ये फॉर्म में भी है।
3.चामा मिलिंद:-
इस कड़ी में आखिरी नाम चामा मलिंद का है, जोकि इस पुरे सीजन में RCB की बेंच पर बैठे बिता सकते है। चामा मिलिंद एक तेज गेंदबाज है, फिर भी इस सीजन इनका डेब्यू हो पाना मुश्किल है। बता दे की 2014-15 में ये SRH का हिस्सा थे, इसके बाद 2016-17 में ये दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे। लेकिन इन्हें अभी तक भी एक भी मैच खेलना नसीब नहीं हुआ है।