क्रिकेट फैंस के बीच टी-20 वर्ल्डकप से पहले एशिया कप 2022 को लेकर काफी जोश और उत्साह देख जा रहा है. इसका आगाज आने वाले अगस्त महीने की 27 तारीख को होगा और फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जायेगा. वही, इसके लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशो की क्रिकेट टीमें पुरे जोर शोर के साथ तैयारियां कर रही है. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है की इस टूर्नामेंट को कौन सी टीम जीत सकती है. तो चलिए जानते है..
1.भारतीय क्रिकेट टीम:-
जी हां, इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम का आता है. क्योकि इस समय भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में देखा गया है की रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बड़ी बड़ी टीमों को भी बड़ी आसानी के साथ जीत रही है. वही, इस वक्त भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, इशान किशन, सुर्याकुमार यादव और दीपक हुड्डा और कई अन्य खिलाडी अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. इसी वजह से भारत एशिया कप 2022 जितने की प्रबल दावेदारी है.
2.पाकिस्तान क्रिकेट टीम:-
एशिया कप 2022 जीतने की रेस में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी इस समय रेस में आगे है. क्योकि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी जैसे धाकड़ बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. वही ICC रैंकिंग में भी भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इसी के साथ कई सारी ऐसी वजह से जिनके कारण पाकिस्तान को भी इस कप को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
3.श्रीलंका क्रिकेट टीम:-
बता दे की श्रीलंका ने अभी तक 14 बार एशिया कप खेला है और इनमे से 5 बार इस ख़िताब को जीता है. ऐसे में इस बार ये कहना की श्रीलंका इस बार एशिया कप जीत सकती है गलत नहीं होगा. वही, अब श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अभी तक काफी सुधार कर लिया है. हाल ही में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी अपनी सरजमी पर धुलाई चटाई थी और फिर न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ भी वनडे में 2-1 से शिकस्त दी और फिर टेस्ट 1-1 की बराबरी की थी.