कल यानि शनिवार को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का पहला दिन था, इस ऑक्शन में कई खिलाडियों को करोड़ो रूपये की रकम मिलती दिखी. वही इस नीलामी में दौरान भारतीय खिलाडियों का भी कभी दबदबा देखा गया, जिसमे इशान किशन ने सबसे बड़ी बाजी मारी, इसी के चलते हम आपको बताने है की नीलामी के पहले दिन किन किन 5 खिलाडियों को सबसे ज्यादा रकम हाथ लगी.
1.ईशान किशन:-
नीलामी के पहले दिन सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाडी आलराउंडर ईशान किशन है, इशान किशन को 10 मिनट तक चली आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बिडिंग वार के बाद मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में खरीदकर अपने पाले में किया. जबकि मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की 16 करोड़ो में रिटेन किया हुआ है.
2.दीपक चाहर:-
दीपक चाहर ने पिछला सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था, जहा इनके बेहद कमाल का प्रदर्शन रहा था. लेकिन टीम ने इन्हें रिटेन नहीं किया था. वही अब ऑक्शन में बड़ी मशक्कत के बाद csk ने 14 करोड़ की ऐतिहासिक बोली लगाकर अपनी टीम दीपक की घर वापसी की है. आपको जानकर हैरानी होगी की साल 2018 में csk ने इन्हें कुल 80lac में ख़रीदा था. लेकिन अब इनकी कीमत करोड़ो में हो गई है .
3.श्रेयस अय्यर:-
इस ऑक्शन में श्रेयस अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाडी बने, बता दे की श्रेयस अय्यर ने पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था.लेकिनं अब इन्हें kkr ने 12 करोड़ 25 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस खिलाडी ने अब तक आईपीएल के 87 मैच खेले है, जिनमे इन्होने 2375 रन अपने नाम किया है, वही पिछले सीजन में दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 8 मैचों में 175 रन बनाये है.
4.शार्दुल ठाकुर:-
जब शार्दुल ठाकुर की नीलामी का नंबर आया तो, इनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में कड़ी जंग देखने को मिली, लेकिन आखिर में दिल्ली ने 10.75 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाकर अपनीं टीम में शामिल कर लिया. बता दे की इस नीलामी में शार्दुल ठाकुर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था.