आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की सभी तैयारिया पूरी हो चुकी है. इस बार का ऑक्शन काफी रोमाचंक होगा है, क्योकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, इस वजह से इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा खिलाडियों पर बोली लगेंगी. वैसे ये ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. और इसमें देश दुनिया के 590 खिलाडियों की किस्मत का फैसला होगा. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की इस ऑक्शन में किन 5 खिलाडियों पर आईपीएल फ्रैंचाइज़ी बड़ी बोली लगा सकती है.
राहुल चाहर:-
राहुल चाहर इस दौड़ में सबसे आगे है, क्योकि पिछले दो सीजन में इस खिलाडी का काफी शानदार प्रदर्शन देखा गया है, और इस खिलाडी को हाल ही में टीम इण्डिया में भी जगह मिली है, ऐसे में ये खिलाडी इस बार ऑक्शन में मोटी रकम समेटने के लिए तैयार बैठा है. बता दे की पिछले साल इस खिलाडी ने मुँबई इंडियंस की तरफ 13 विकेट अपने नाम किये है, वही 2020 में इस खिलाडी ने 15 विकेट अपने नाम किये थे.
2.दीपक चाहर :-
ये खिलाडी भी इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहा है, और ये खिलाडी पॉवर प्ले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. बता दे की इस खिलाडी ने पिछले सीजन में csk की तरफ से 14 विकेट अपने नाम किये है. वही इसके अलावा अब इस खिलाडी को 2 वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिला, जिसमे इसने दो अर्ध शतक लागए, इसी के चलते इस ऑक्शन में कोई भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी पर बड़ी बोली लगा सकती है.
3.शार्दुल ठाकुर:-
क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर को भी मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में देखा जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है की इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मारामारी कर सकती है, और करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाने के लिए तैयार है. बता दे की इस खिलाडी ने अपने आईपीएल की कुल 60 पारियों में 67 विकेट अपने नाम कर लिए है.
4. युज्वेंद्र चहल:-
जब टीम इण्डिया के सबसे घातक गेंदबाज की बात की जाती है, तो उसमे सबसे पहले युज्वेंद्र चहल का नाम आता है, इस खलाड़ी ने पिछला आईपीएल का सीजन RCB की तरफ से खेला था. लेकिन इस बार RCB ने इन्हें रिटेन नहीं किया है. जिस वजह से ये खिलाडी अब ऑक्शन में हिस्सा लेने वाला है, जहा इस खिलाडी पर भी आईपीएल कोरोड़ रूपये लुटा सकती है. बता दे की ये खिलाडी अब तक 114 आईपीएल के मैचों में 22.8 के औसत से 139 विकेट अपने नाम कर चूका है.