आईपीएल के मेगा ऑक्शन की डेट दिन प दिन नजदीक आती जा रही है, जिस से क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है. वही BCCI सहित सभी खिलाडी और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी भी मेगा ऑक्शन के लिए पूरी तैयारी में है. बता दे की ये मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बंगलुरु में होगा. जिसमे भारत और विदेश के 590 खिलाडी हिस्सा लेंगे. इसी के चलते आज हम आपको आईपीएल के इतिहास के ऐसे 5 बल्लेबाजो के बारे में बताने वाले है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाये.
1. एबी डिविलियर्स:-
क्रिकेटर एबी डिविलियर्स साऊथ अफ्रीका के सबसे धाकड़ बल्लेबाजी में से एक है, इस खिलाडी को लोग मिस्टर 360 के नाम से भी जानते है, क्योकि ये एक ऐसे खिलाडी है जो किसी भी दिशा में शॉट खेल सकता है. इस खिलाडी ने साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स की और से आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा था. इसके बाद साल 2015 में RCB की तरफ से इस खिलाडी ने दूसरा शतक जड़ा, और फिर साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा था. वही इस खिलाडी के नाम 40 अर्धशतक भी है.
2.विराट कोहली:-
विराट कोहली शुरुआत से ही आईपीएल के हिस्सा रहे है, इस दौरान इन्होने आईपीएल में 5 शतक लगाये है. वही विराट कोहली के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. बता दे की विराट कोहली ने साल 2016 में 16 मैच खेले जिनमे इन्होने 4 शतक लगाये थे. वही इन्होने अपना पांचवा शतक 2019 में KKR के खिलाफ लगाया.
3.क्रिस गेल:-
क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया का एक जाना माना नाम है, और ये खिलाडी आईपीएल की KKR, RCB, किंग्स 11 पंजाब टीम का हिस्सा रह चूका है. वही अभी तक इस खिलाडी ने अपने आईपीएल के करियर में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाये है. क्रिस गेल ने अपना पहला शतक साल 2011 में KKR के खिलाफ लगाया था. और अंतिम साल 2O18 में सनराइजर्स के खिलाफ लगाया था.
4.डेविड वार्नर:-
डेविड वार्नर ऑस्ट्रलिया टीम के सबसे घातक बल्लेबाजो में से एक है, इन्होने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, वही इन्होने आईपीएल में अब तक 4 शतक लगाए है. वही इस खिलाडी के नाम 52 बार 50+ रन बनाने का स्कोर भी है.
5.शेन वाटसन:-
इस खिलाडी ने भी आईपीएल में अपने नाम 4 शतक किये है. इस खिलाडी ने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स की टीम से की थी. शेन वाटसन ने आईपीएल के 145 मैचों में 141 पारिया खेलकर 4 शतक अपने नाम किये. इस बल्लेबाज ने अपना अंतिम शतक 2018 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा, वही पहला शतक CSK के खिलाफ 2013 में लगाया था.