साल 2021 समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस वर्ष क्रिकेट जगत के बहुत सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया। साल 2021 के वनडे क्रिकेट में कुछ क्रिकेटर के बल्ले से खूब रन देखने को मिले, इसी वजह से आज हम आपको दुनिया के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल सबसे अधिक शतक लगाया है।
1. पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज है जिन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2021 में पॉल स्टर्लिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 वनडे मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की है और उस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए हैं, इस वर्ष वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है।
2. जानेमन मलान
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज जानेमन मलान ने भी साल 2021 में अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है जिसे देखकर उनके फैंस बहुत खुश होंगे। इस वर्ष मलान ने 8 वनडे मैचों की 7 पारियों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। उस दौरान जानेमन मलान 2 शतक जड़ने में सफल रहे हैं, जिस वजह से इस सूची में वो फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है।
3. बाबर आजम
हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। इसी वजह से उन्होंने साल 2021 में 6 वनडे मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक जड़ने में सफल रहे हैं।
4. फखर जमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी पिछले कुछ सालों से लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने साल 2021 में सिर्फ 6 वनडे मैचों की 6 पारियों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। यही कारण है कि फखर का नाम इस सूची में शामिल है।
5. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का बल्ला साल 2021 के वनडे क्रिकेट में अच्छा चला है। इस वजह से उन्होंने इस वर्ष सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद है। इस साल इकबाल 12 वनडे मैचों की 12 पारियों में एक शतक जमाए हैं। यही कारण है कि उनकी टीम भी अच्छी प्रदर्शन की है।