क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर का नाम दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजो की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. जब सचिन बल्लेबाजी करने उतारते थे तो इनके सामने अच्छे गेंदबाज भी धराशाई हो जाते थे. यानि हर गेंदबाज की हर गेंद का इस खिलाडी पर जोरदार जवाब था. लेकिन फिर भी क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे गेंदबाज हुए है, जिनकी गेंद पर सचिन सबसे ज्यादा आउट हुए है. ऐसा नहीं है की सचिन तेंदुलकर इन गेंदबाजों की गेंद का सामना नहीं कर पाते थे, या इन गेंदबाजों ने सचिन को बहुत ज्यादा परेशान किया. लेकिन हां, बाकी गेंदबाजों की तुलना में सचिन इन गेंदबाजों की गेंद का ज्यादा शिकार हुए है.
1. ब्रेट ली:-
इस गेंदबाज को ऑस्ट्रालिया के सबसे घातक गेंदबाजों की सूचि में शामिल किया जाता है, कहा जाता है की इस गेंदबाज ने सचिन को कुल 14 बार आउट किया. और ब्रेट ली ही वो खिलाडी जो सचिन को सबसे ज्यादा बार आउट कर पाए है, वैसे तो इस घातक गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 310 और वनडे में 380 विकेट लिए है.
2.मुथैया मुरलीधरन:-
सचिन को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में मुथैया मुरलीधरन का दूसरा नंबर हैं, इस खिलाडी ने सचिन को कुल 13 बार आउट किया है. इसके अलावा इस घातक गेंदबाज ने टेस्ट में 800 विकेट और वनडे में 534 विकेट अपने नाम किये है.
3.ग्लेन मैकग्रा:-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इस पूर्व गेंदबाज ने सचिन को कुल 13 बार अपनी गेंद का शिकार बनाया है, और जब सचिन और ग्लेन मैकग्रा आमने सामने होते थे, तो मैच काफी रोमांचक होता था.
4.शान पोलाक:-
शान पोलाक साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हुआ करते थे, इन्होने सचिन को कुल 9 बार अपनी गेंद का शिकार बनाया था, वही इसके अलावा इस खिलाडी ने टेस्ट करियर में 421 और वनडे में 393 विकेट अपने नाम किये थे.
5.चमिंडा वास:-
इस खिलाडी का नाम भी श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार था, इन्होने अपने पुरे करियर में 355 टेस्ट विकेट और 400 वनडे विकेट लेने में कामयाब हुए. जबकि ये खिलाडी सचिन को कुल 9 बार ही अपनी गेंदा का शिकार बना पाया था.