आईपीएल 2022 के लिए खिलाडियों की नीलामी को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है, इसके लिए BCCI ने 590 खिलाडियों की सूचि जारी भी कर दी, जिनपर फ्रैंचाइज़ी बोली लगा सकती है, वही ये नीलामी आने वाली 12 और 13 तारीख को बैंगलुरू में होगी. इस सूचि में कई नये खिलाडियों को शामिल किया गया है, जिनमे कुछ ऐसे भी खिलाडी है जो U19 वर्ल्डकप खेल रहे है, जिनपर फ्रैंचाइज़ी बड़ी बोली लगा सकती है. वही इन खिलाडियों के पास एक तीर से दो निशाने लगाने का मौका है. क्योकि एक तरफ तो ये खिलाडी U19 वर्ल्डकप जीतकर मालामाल हो सकते है, वही इसके बाद आईपीएल फ्रैंचाइज़ी भी इन खिलाडियों पर करोड़ो रूपये की मोटी रकम लुटा सकती है. तो चलिए जानते है ऐसे कौन कौन से खिलाडी है जो इस आईपीएल में मालामाल होने की संभवाना रखते है.
1.यश धुल
BCCI द्वारा जारी इस सूचि में U19 की टीम इण्डिया के कप्तान यश धुल का नाम भी शामिल है, इनका बेस प्राइज 20 लाख रूपये रखा गया है. इस युवा खिलाडी ने U19 वर्ल्डकप के अब तो दो मुकाबले खेले है, जिनमे इन्होने 1 अर्धशतक के साथ 102 रन बनाये है. वही आईपीएल में इनपर फ्रैंचाइज़ी बड़ी बोली लगाने के लिए तैयार हो सकती है.
2.हर्नूर सिंह
आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की भी इस खिलाडी पर नजर गाड़ी हुई है, बता दे की इस खिलाडी ने U19 वर्ल्डकप में अब तक 104 रन बनाये है, वही इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होने सेंचुरी लगाईं है. और ये एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज भी है
3.राज बावा
राज बावा U19 के धाकड़ आलराउंडर खिलाडी है, इन्होने हाल ही में 162 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए फ्रैंचाइज़ी को अपनी और आकर्षित कर लिया है, इसलिए आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी को अपनी टीम में लेने के लिए ज्यादा विचार नहीं करेंगी, वही इस खिलाडी की बेस प्राइज 20 लाख रूपये रखी गई है.
4.विक्की ओस्तवाल
विक्की ओस्तवाल U19 के एक बेहतरीन बाए हाथ के स्पिनर है, इनका बेस प्राइज है भी 20 लाख है, और इन्होने अभी हाल ही में 9 विकेट अपने ना किये है. ऐसे में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी अपनी टीम में ले सकती है.
5.राजवर्धन हंगरगेकर
इस रेस में ये खिलाडी भी काफी आगे है, बता दे की ये खिलाडी इस टीम में एक तेज गेंदबाज है, और इसने इस U19 वर्ल्डकप में 3 इकॉनमी रेट के साथ 16 के औसत से 5 विकेट अपने नाम किये है. वही इनकी बेस प्राइज 20 लाख रूपये रखी गई, और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी पर भी मोती रकम खर्च करने के लिए तैयार हो सकती है.