क्रिकेट के खेल में कहा जाता है की मैच जीतने के लिए शुरूआती बल्लेबाजी ही बेहतर होनी चाहिए, जिससे मैच में जीत की रहा आसान हो जाती है. लेकिन यदि शुरूआती बल्लेबाजी फ़ैल हो जाती है तो मैच जीतना काफी मुश्किल होता है. इसी के चलते हम आपको वनडे क्रिकेट के इतिहास के ऐसे 3 ओपनर बल्लेबाज के बारे में बताने है, जिन्हें आज भी सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज माना जाता है.
सचिन तेंदुलकर:-
दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजो की सूचि में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर का नाम शीर्ष पर आता है, वही सचिन तेंदुलकर सबसे सफल ओपनर बल्लेबाजो की सूचि में नंबर 1 पर है. बता दे की इन्होने अपने क्रिकेट करियर में 340 वनडे मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है, जहा 88.30 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 15310 रन बनाये है.
सौरव गांगुली:-
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सौरव गांगुली का भी अहम योगदान है, इन्होने वनडे के 236 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है. और इन्होने कुल मिलाकर 9146 रन बनाये है. इसी के साथ उन्हें अपनी सबसे सफल कप्तानी के लिए भी जाना जाता है.
वीरेंद्र सहवाग:-
वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने वनडे क्रिकेट करियर में कई ओपनिंग धमाकेदार पारिया खेली है, वीरेंद्र सहवाग को अपने पूरी क्रिकेट करियर के दौरान 212 वनडे मैचों में ओपनिंग करने के मौका मिला है, जहा इन्होने 104.71 की स्ट्राइक रेट से 7518 रन बनाये है.