इस बार दो दिन 12 और 13 फरवरी को चलने वाली आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन काफी रोचक होने वाली है, इसमें इस बार 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अपने अपने बजट के अनुसार अपनी टीम के लिए 590 खिलाडियों से में छटनी करेंगी. जिसके लिए सभी 10 टीम लगभग 561 करोड़ो रूपये खर्च करेंगी. लेकिन आपको बात दे की इस ऑक्शन में 590 खिलाडियों में केवल 5 ओपनर बल्लेबाज खिलाडी ऐसे है, जिनपर आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बीच तीखी जंग चलेगी.
1.डेविड वार्नर:-
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाडी डेविड वार्नर के लिए आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बीच तीखी जंग हो सकती है, क्योकि ये खिलाडी किसी भी टीम के लिए कम्पलीट पॅकेज है. इस खिलाडी के पास ना केवल आक्रमक बल्लेबाजी का अनुभव है, बल्कि कप्तानी का भी सालो का अनुभव है. वही ये खिलाडी एक बार SRH को आईपीएल का ख़िताब जीता चूका है. ऐसे में इस खिलाडी को लेकर आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बीच भगदड़ मच सकती है.
2.क्विंटन डिकोक:-
आईपीएल के इतिहास में मुँबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, जिसमे ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकोक की अहम भूमिका रही है. ऐसे में इस ऑक्शन में क्विंटन डिकोक की काफी भारी मांग देखि जाएगी, और कोई भी टीम इस खिलाडी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए कोरोड़ रूपये पानी की तरह बहा सकती है. बता दे की इस खिलाडी ने अभी तक आईपीएल के 77 मैच खेले है, जिनमे एक शतकीय पारी के साथ 2256 रन बनाये है.
3.जोनी बेयरस्टो:-
इस खिलाडी ने आईपीएल में अब तक 28 मैच खेले है जिसमे 41.52 के औसत से इस खिलाडी ने 1038 रन अपने खाते में जोड़े है. इसमें इनके 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. वही ये खिलाडी अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. ये खिलाडी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शको का दिल जीतने में माहिर है.
4. शिखर धवन:-
शिखर धवन ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खूब गर्दा उड़ाया था, लेकिन टीम ने इन्हें रिटेन नहीं किया. ऐसे में ये खिलाडी अब मेगा ऑक्शन में उतरेगा, जहा इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बीच जंग छिड़ सकती है, इस खिलाडी के पास ओपनिंग बल्लेबाजी का अपार अनुभव है, वही ये खिलाडी इस समय अपनी फॉर्म में चल रहा है.ऐसे में किसी भी टीम के लिए ये खिलाडी ओपनिंग बल्लेबाज फायदेमंद साबित हो सकता है.
5.जेसन रॉय:-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय के लिए भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बीच तीखी जंग देखि जा सकती है. बता दे की इस खिलाडी ने अभी तक आईपीएल के 13 मैच ही खेले है, जिनमे इनका स्कोर 30 के औसत से 329 रन है. वही ये बल्लेबाज क्रीज पर आते ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.