इस बार का आईपीएल मेगा ऑक्शन थोडा हटके होगा, क्योकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इसमें हिस्सा लेंगी. दो नई फ्रैंचाइज़ी के नाम लखनऊ सुपर जेन्ट्स और अहमदाबाद है. लखनऊ सुपर जेन्ट्स भी अपनी टीम बनाने के लिए इस मेगा ऑक्शन में उतरेगी. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की लखनऊ सुपर जेन्ट्स जब नीलामी में उतरेगी तो वो किन खिलाडियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए उनपर पैसे की बारिश करेगी.
1.भुवनेश्वर कुमार:-
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार टीम इण्डिया के टॉप खिलाडियों में से एक है, और ये अपनी डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है. वही ये खिलाडी अब नीलामी में भी नजर आएगा, तो लखनऊ सुपर जेन्ट्स इस खिलाडी को अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेगी.
2. सुरेश रैना:-
क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम टीम इण्डिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर की लिस्ट में शुमार है. इन्होने टीम इण्डिया में रहते हुए तो कमाल का प्रदर्शन तो किया ही है साथ में आईपीएल में भी धूम मचाई है. वही अब लखनऊ सुपर जेन्ट्स इस खिलाडी को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है.
3.प्रियम गर्ग:-
क्रिकेटर प्रियम गर्ग भी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, बता दे की इस खिलाडी ने साल 2020 से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की जहा इन्होने कुल 19 मैच में 205 रन बनाये. इसके अलावा ये खिलाडी पिछले साल U19 वर्ल्डकप का कप्तान भी रह चूका है. और अब आईपीएल में उतरने वाला है जहा लखनऊ सुपर जेन्ट्स की इस खिलाडी पर भी नजर रहेगी.
4.कार्तिक त्यागी:-
ये खिलाडी भी साल 202O के U19 वर्ल्डकप का हिस्सा रह चूका है. जहा इस खिलाडी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इसे देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अब इस खिलाडी पर लखनऊ सुपर जेन्ट्स की नजर गड़ी हुई है.
5.शिवम् मावी:-
इस खिलाडी ने साल 2018 में KKR टीम से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, और तब से लेकर अब तक ये खिलाडी KKR का हिस्सा रहा. लेकिन अब लखनऊ टीम इस खिलाडी को अपने पाले में लेने के लिए पूरी तैयारी में है. बता दे की इस खिलाडी ने पिछले सीजन में दुसरे हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और फाइनल में भी अपनी गेंदबाजी से विपक्ष बल्लेबाज को बहुत परेशान किया.