विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर, नंबर 1 के सामने धोनी भी नहीं टिक पाते
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम को एक बढ़िया विकेटकीपर जरुरत होती है, क्योंकि इस फॉर्मेट में एक मौके गंवाना टीम को बहुत महंगा पड़ सकता है। इस वजह से हर टीम की सोच होती है कि उनके पास बढ़िया से बढ़िया विकेटकीपर हो। क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है, इस वजह से हमने आगे इस आर्टिकल में दुनिया के उन 5 विकेटकीपर के बारे में बताया है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शिकार किया है।
1. मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है। बाउचर 147 टेस्ट मैचों की 281 पारियों में विकेटकीपिंग कर चुके हैं और उस दौरान उन्होंने टोटल 555 शिकार किया है। जिसमे 532 कैच और 23 स्टंपिंग शामिल है।
2. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अपने टेस्ट करियर में 96 मैचों की 191 पारियों में 416 शिकार कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने 379 कैच लिया है तथा 37 स्टंपिंग की है। इस तरह एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है।
3. इयान हेली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हेली एक बेहतरीन विकेटकीपर रह चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 119 मैचों की 224 पारियों में 395 शिकार कर किया है। उस दौरान हेली 366 कैच और 29 स्टंपिंग किया है।
4. रोड मार्श
रोड मार्श ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी है जो एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे। मार्श ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है, यही कारण है कि उन्होंने 119 टेस्ट मैचों की 224 पारियों के दौरान विकेट के पीछे टोटल 395 शिकार कर चुके हैं। उस दौरान रोड मार्श 366 कैच लपकने में सफल रहे है, इसके अलावा उन्होंने 29 स्टंपिंग भी की है।
5. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन विकेटकीपर थे। इसी वजह से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 90 टेस्ट मैचों की 166 पारियों में कुल 294 शिकार किए हैं। उस दौरान उन्होंने टोटल 256 कैच लपके हैं तथा 38 स्टंपिंग भी की है। इस तरह धोनी टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के पांचवें सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज है। वहीं भारत की तरफ से कोई भी विकेटकीपर फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी के आसपास भी नहीं है।