क्रिकेट के क्षेत्र रिकॉर्ड बनाना और रिकॉर्ड तोडना एक आम बात है. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में ऐसे भी कई महान खिलाडी आये है, जिन्होंने ऐसे ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये, जिन्हें सालो गुजर गये लेकिन आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और आगे भी इन रिकार्ड्स का टूटना नामुकिन सा लगता है, हालाँकि कहा जाता की रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते है. इसी चलते आज हम आपको कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है.
1. 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड:-
ये रिकॉर्ड बनाया है, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने, जिसे आज तक भी दुनिया का कोई खिलाडी नहीं तोड़ पाया है. हालाँकि टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान ने अभी तक 70 इंटरनेशनल शतक ठोके है. लेकिन सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वो काफी दूर है. और ये काम भी इतना आसन नहीं है. बता दे की सचिन तेंदुलकर ने अपने पुरे इंटरनेशनल करियर में टेस्ट मैच में 18426 और वनडे में 15921 रन बनाये है. वही 100 इंटरनेशनल शतक के अलावा इन्होने 201 विकेट भी अपने नाम किये है.
2. टेस्ट मैच में 400 रन:-
इस रिकॉर्ड को कायम किया है वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज ब्रायन लारा ने, जिसे आज तक दुनिया का कोई भी खिलाडी नहीं तोड़ पाया है. बता दे की इस रिकॉर्ड को ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 में बनाया था. वही आगे भी इस रिकॉर्ड का टूट पाना बेहद मुश्किल लगता है. बता दे की इसके अलावा ब्रायन लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा 501 रन नाबाद बनाये है.
3.टेस्ट मैच में 99.94 का एवरेज:-
क्रिकेट के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाया है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रेडमैंन ने, इन्होने अपने जीवन में 52 टेस्ट मैच खेले जिसमे 6996 रन बनाये, और इस हिसाब से इनका एवरेज 99.94 बनता है, जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वही इस रिकॉर्ड को आज की डेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना काफी मुश्किल है. इसके अलावा डोनाल्ड ब्रेडमैंन का नाम एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाना, और टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है.
4.वनडे मैच में कुल 31 गेंद पर शतक:-
अब आप ही सोचो की कुल 31 गेंद पर शतक? जी हां… इस रिकॉर्ड को बनाया है साऊथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने, वो भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ. बता दे की ये रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में जोहाननिसबर्ग में कुल 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इस मैच में इन्होने कुल 44 गेंद पर 149 रन बनाये थे. वही ये रिकॉर्ड अभी तक कोई खिलाडी नहीं तोड़ पाया है, और आगे भी मुश्किल लगता है.
5. एक वनडे मैच में 264 रन:-
इस रिकॉर्ड को कायम किया है, टीम इण्डिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने. बता दे की रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड को साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के मशहूर स्टेडियम ईडन गार्डन्स में बनाया था. और आज तक रोहित के इस वनडे मैच में 264 रन के स्कोर को छु नहीं पाया. वही इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में 3 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड, एक वर्ल्डकप में सबसे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है.