आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी की निगाहे आईपीएल के महाकुम्भ पर है, इसके लिए सभी 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी जमकर तैयारी में लगी है. इस नीलामी में जहा एक तरफ फ्रैंचाइज़ी ने अनुभवी खिलाडियों पर जमकर पैसा लुटाया, वही दूसरी तरफ कई नये युवाओं में भी काभी दिलचस्पी दिखाई. और लाखो रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे 5 सबसे युवा खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है, जो पहली बार आईपीएल में खेलेंगे.
1.यश धुल:-
भारत की U19 टीम के कप्तान यश धुल आपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, इन्होने अभी हाल ही में भारत के U19 वर्ल्डकप 2022 का ख़िताब जीता है. इन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रूपये में ख़रीदा है, जबकि इनकी बेस प्राइस केवल 20 लाख थी. वही उम्र की बात करे तो ये 19 साल 95 दिन के हो चुके है.
2.राज बावा:-
भारत के लिए U19 वर्ल्डकप 2022 का ख़िताब जीतने का श्रेय काफी हद तक राज बावा को जाता है, इनकी उम्र 19 साल 94 दिन के लगभग ही है. बता दे की हिमाचल की वादियों में पाले बढे इस खिलाडी की पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ में ख़रीदा है, जबकि इब्की भी बेस प्राइस केवल 20 लाख थी.
3. अनीश्वर गौतम:-
भारत की U19 टीम का हिस्सा रहे अनीश्वर गौतम की उम्र भी 19 साल ही है. और इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने केवल 20 लाख रूपये में अपनी टीम के लिए ख़रीदा है.
4.डेवाल्ड ब्रेविस:-
दक्षिण अफ्रीका का ये खिलाडी इस समय बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से काफी मशहूर है. इस खिलाडी को मुंबई इंडियंस ने 2.8 करोड़ में अपनी टीम के लिए ख़रीदा है. जबकि इस खिलाडी का भी बेस प्राइस केवल 20 लाख था. वही इस खिलाडी की उम्र केवल 18 साल बताई गई है.
5.नूर अहमद:-
अफगानिस्तान के नूर अहमद इस नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेट खिलाडी है, बता दे की इनकी उम्र केवल 17 साल 42 दिन है. और इन्हें नई फ्रैंचाइज़ी गुजरात टाइटन्स ने 30 लाख रूपये की बेस प्राइस के साथ ख़रीदा है.