आईपीएल 2022 में खेलने के लिए दुनिया के 19 देशो के 1214 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, इन 1214 खिलाडियों में 896 खिलाडी भारत के है और बाकी 318 खिलाडी अन्य देशो से है. वही इनके मेगा ऑक्शन की डेट भी नजदीक आ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है की इस बार U19 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाडियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, इसलिए इस आईपीएल में इन जूनियर खिलाडियों को नीलामी में अच्छी कमाई हो सकती है.
पिछले कुछ सालो में ये देखा भी गया है की फ्रैंचाइज़ी ने अंडर 19 भारतीय खिलाडियों को आईपीएल में लेने की काफी रूचि दिखाई और नीलामी में अच्छा खासी रकम भी दी. इसी के चलते आइये जानते है की इस बार ऐसे कौन कौन से अंडर 19 भारतीय खिलाडी जिनकी ऊँची बोली लग सकती है..
1 विक्की ओस्तवाल:- विक्की ओस्तवाल इस बार आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की नजर में है, बता दे की ये खिलाडी अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेस्ट बोलर की लिस्ट में शुमार है. इन्होने वेस्टइंडीज में हुए U19 वर्ल्ड कप में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ही 5 विकेट लिए थे.
2.यश धुल:- इसी क्रम में दूसरा नाम यश धुल का भी है, बता दे की ये U19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान है, और ये क्रिकेट के सभी प्रारूपो से वाकिफ है. इन्होने भी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. ऐसे में अब ये भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी को आकर्षित कर सकते है.
3.अंग्क्रिश रघुवंशी:- अंग्क्रिश रघुवंशी U19 के सभी खिलाडियों में आईपीएल के लिए प्रबल दावेदार है, क्योकि ये युगांडा के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके है. और भरोसेमंद खिलाडी है.
4.हर्नूर सिंह:- हर्नूर U19 टीम के एक अहम बल्लेबाज है, इन्होने अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान दुसरे मैच में 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, और साथ ही ये टीम के सबसे टेलेंटेड खिलाडियों में से एक है. इसलिए आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इनकी तरफ भी आकर्षित हो सकती है.