उमेश यादव, मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाडियों में से एक है. इन्होने भी कई अहम मौको पर टीम इण्डिया के लिए मैच जीताऊ गेंदबाजी की है. यहाँ तक टेस्ट क्रिकेट में इन्होने निचले क्रम में आकर शानदार शॉट लगाये है. यही वजह है आज उमेश यादव की गिनती दुनिया के स्टार क्रिकेटरों में की जाती है.
इस तस्वीर में उमेश यादव अपनी वाइफ के साथ है. इनकी वाइफ का नाम तान्या वाधवा है, जोकि एक फैशन डिजाईनर है. इनकी शादी 29 मई 2013 को हुई थी.
इस तस्वीर में उमेश यादव अपनी पूरी फैमली के साथ है. इसमें इनकी वाइफ और बेटी है. इनकी बेटी का नाम हुनर है.
इस तस्वीर में उमेश यादव अपनी वाइफ के साथ है, और इनकी जोड़ी बेहद खुबसुरत लग रही है. इनकी ये तस्वीर साल के मौके की है.
इनकी ये तस्वीर दीपावली के मौके की है. बता दे की इस समय उमेश यादव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा है.
इनकी ये तस्वीर काफी पुरानी है. इस तस्वीर में इनके पिता भी दिखाई दे रहे है.
इनकी ये तस्वीर भी काफी पुरानी है. इसमें वो अपने पिता जी का आशीर्वाद ले रहे है. इनके पिता जी का नाम तिलक यादव है. जोकि एक कोयले की खान में काम करते थे. वही, पीछे इनकी माँ भी खड़ी है. इनकी माँ का नाम किशोरी देवी है.