आईपीएल 2022 का 40 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और नई नवेली टीम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था। जोकि इस सीजन का काफी हाई स्कोरिंग मुकबला था। इस मैच में ऑरेंज आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये थे। और विपक्षी टीम गुजरात को रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन इसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाजो ने 5 विकेट खोकर 199 रन बना दिए।
हालाँकि इस मैच में दोनों तरफ की टीम के कई खिलाडियों का शानदार खेल देखने को मिला लेकिन गुजरात टाइटन्स के स्टार आलराउंडर राशिद खान ने मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद और आसमानी छक्का जड़ हैदराबाद के जबड़े से जीत को छीन लिया। और साथ में सभी का दिल जीत लिया। वही, इस मैच में GT की बैटिंग के दौरान SRH के तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने अपनी स्पीड से एक बार फिर सभी को चौका दिया।
दरअसल, इस मैच में जब स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या मौजूद थे, उस समय 8 ओवर उमरान मालिक डाल रहे थे। तब इस ओवर की आखिरी गेंद पर उमरान की हाईस्पीड का नजारा देखने को मिला। उमरान द्वारा फैंकी गई इस बाउंसर गेंद की रफ़्तार 145Km/h दर्ज की गई। जब उमरान ने ये बाउंसर डाली तब ये गेंद सीधी हार्दिक के कंधे से जाकर लगी। जिससे वो शायद चोटिल भी जरुर हुए होंगे।
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) April 27, 2022
तभी इस गेंद पर हार्दिक पांड्या थोडा विचलित नजर आये। वही स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी नताशा स्तान्कोविक भी इस नज़ारे को देख काफी टेंशन में नजर आई। जिसका रिएक्शन आप विडियो में भी देख सकते है। बता दे की मैच के बाद हार्दिक पांड्या कंधे पर बर्फ बैग भी लगाते हुए नजर आये। वैसे वो अभी ठीक है, और अगला मैच खेलने के लिए भी तैयार है।
इस मैच में उमरान मालिक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किये थे। जहा इनकी इकॉनमी 6.25 रही। इसी के साथ उमरान इस सीजन में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज बन गये है। पहले नंबर पर स्टार स्पिन गेंदबाज युज्वेंद्र चहल है।