अगले महीने की 12 और 13 तारीख को आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपने अपने बजट के अनुसार खिलाडियों की लिस्ट बनाकर रख ली है और ऑक्शन की पूरी तैयार कर ली है. ऐसे में क्रिकेट पंडितो का कहना है की इस बार भी U19 भारतीय खिलाडियों पर फ्रैंचाइज़ी जमकर पैसा बहा सकती है. क्योकि हाल ही में चल रहे U19 वर्ल्डकप में भारतीय खिलाडी शानादर प्रदर्शन कर रहे है. तो चलिए जानते ही की कौन कौन से है वो खिलाडी जिनको अपने पाले में लेने के लिए फ्रैंचाइज़ी मारामारी कर सकती है..
1. यश धुल
बता दे की यश धुल U19 वर्ल्डकप में अपनी टीम के कप्तान है, और ये इस मैच में अपना दमखम दिखा चुके है. ऐसे में इनके बहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए फ्रैंचाइज़ी इन्हें करोड़ो रूपये देकर अपने पाले में कर सकती है. बता दे की इस खिलाडी ने हाल ही में साऊथ अफ्रिक के खिलाफ 100 गेंदों में 82 रन की पारी खेली है, लेकिन इसके बाद ये कोरोना पॉजिटिव पाए गये, जिस वजह से इन्हें टीम से बहार होना पड़ा.
2. विक्की ओस्तवाल
विक्की ओस्तवाल U19 भारतीय टीम के बहतरीन गेंदबाज है. इन्होने U19 वर्ल्डकप 2022 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 28 रन देकर 5 विकेट उडाये है. ऐसे में इस मेगा ऑक्शन में विक्की पर भी बड़ी बोली लग सकती है.
3. राज बावा
राज बावा U19 भारतीय टीम के आलराउंडर है, और इन्होने भी U19 वर्ल्डकप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किय है. बता दे की इस खिलाडी ने युगांडा के खिलाफ 108 गेंदों पर 162 रन और आयरलैंड के खिलाफ 64 गेंदों पर 42 रन की धमाकेदार पारी खेली है, वही साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ४ विकेट भी चटकाए है. ऐसे में इस खिलाडी पर आईपीएल में बड़ी बोली लगने की प्रबल संभावना है.
4.हर्नूर सिंह
हर्नूर सिंह U19 भारतीय टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज है, इस दौरान इन्होने कई शानदार पारिया खेलकर लोगो को चौका दिया है, वही इस खिलाडी ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 88 रन की धमाकेदार पारी खेली है, इसलिए इंनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी पर भी बड़ी बोली लगा सकती है.
5. अंगक्रिश रघुवंशी
U19 भारतीय टीम में ये खिलाडी भी कमाल है, इस खिलाडी ने जहा आयरलैंड के खिलाफ 79 रन की धमाकेदार पारी खेली वही युगानाडा के खिलाफ 1 शतक भी लगा दिया है. बता दे की इस खिलाडी ने 120 गेंदों पर 144 रन बनाये, जिसमे 22 चौके और 4 छक्के शामिल है. वही ये खिलाडी आईपीएल में भी बड़ी बाजी मार सकता है.