29 जनवरी यानी आज अंडर19 वर्ल्डकप 2022 का तीसरा क्वार्टर फाइनल भारत और बंगलादेश के बीच ओसबर्न के एंटागुआ में खेला जायेगा, और ये मैच महज एक मुकाबला नहीं होगा बल्कि ये पिछली बार का बदला होगा, जब फाइनल में बंगलादेश ने भारत को हराकर अंडर19 वर्ल्डकप का ख़िताब आपने नाम किया था.
दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इण्डिया के कुछ खिलाडी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये थे, लेकिन अब ये खिलाडी कोरोना से पूरी तरह रिकवर हो चुके है और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. बता दे की PCR की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव ये खिलाडियों में कप्तान धुल सहित उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव, मानव पारिख भी शामिल थे. लेकिन ये अब पूरी तरह स्वस्थ्य है.
वही BCCI के एक अधिकारी ने खास बातचीत में बताया की अधिकांश खिलाडी संक्रमण से ठीक हो चुके है और कल के मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे टीम को एक नै मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया की टीम के कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद दोनों ही टीम इण्डिया के धाकड़ बल्लेबाज है और इन्होने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालाँकि अभी निशांत सिंधु टीम में शामिल नहीं हो सकते क्योकि वो अभी कोरोना से पूरी तरह ठीक नहीं हुए है.
बता दे की साल 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने टीम इण्डिया को फाइनल में 3 विकेट से हराया था. लेकिन अब भारतीय टीम का हौसला बेहद बुलंद नजर आ रहा है, क्योकि अभी हाल ही में UAE में हुए एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था.