भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेली जा रही टी -20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुँच चुकी है. यहाँ पहुँचने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ में इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बड़ा ब्यान दिया है. सूर्यकुमार यादव ने अपने ब्यान में पिच को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या से बिलकुल अलग ब्यान दिया है. चलिए जानते है इसके बारे में..
दरअसल, भारत vs न्यूज़ीलैण्ड के बीच टी -20 सीरीज का दूसरा लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. ये मैच बेहद लो स्कोरिंग रहा. जहाँ एक तरफ न्यूज़ीलैण्ड की टीम 99 रन ही बना सकी थी तो वही इस लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम के पसीने छुट गये थे. लेकिन किसी तरह टीम इण्डिया ने इस मैच में जीत दर्ज की और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच के बारे में बड़ा ब्यान दिया.
हार्दिक पांड्या ने कहा था की पिच टी -20 क्रिकेट के हिसाब से नहीं थी. यहाँ गेंद काफी टर्न हुई, जिससे सभी बल्लेबाजों को यहाँ खेलने में दिक्कत हुई. इसके बाद किया था पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी और उसे बर्खास्त कर दिया गया. अब सूर्यकुमार यादव ने अहमदाबाद पहुंचकर हार्दिक पांड्या के पलट जवाब दिया है. सूर्यकुमार यादव ने पिच को तवज्जो ना देते हुए कहा-
पिच ज्यादा मायने नहीं रखती, हम किसी भी सतह पर खेलने के लिए तैयार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप किस जमीन पर खेल रहे है. ये आपके कण्ट्रोल की बात नहीं है. हमें वो करना है जो हमारे कण्ट्रोल में है. हमें परिस्थितियों में ढलना है. हमने, मैंने और कप्तान ने बाद में फैसला लिया की अब आगे जो भी पिच मिलेगी. हम शिकायत नहीं करेंगे.
बता दे की उस मैच में न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये थे. वही, भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया था. इस मैच में मात्र सूर्यकुमार यादव ने ही सबसे बड़ी 26 रन की पारी खेली थी.