Video : हरभजन सिंह ने ‘ढोल जगीरो दा’ गाने पर किया मजेदार डांस तो पत्नी गीता बसरा ने दिया ऐसा रिएक्शन
IPL 2021 में हरभजन सिंह टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं, हरभजन सिंह ने खाली समय में डांस पंजाबी गाने ढोल जगीरो दा’ पर डांस किया था जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
हरभजन सिंह एक पंजाबी भांगड़े पर दमदार डांस करते नजर आ रहे हैं, हरभजन सिंह ने ये विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है,जिसमें वे ‘ढोल जगीरो दा’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं, हरभजन सिंघ का ये विडियो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है, और उनके फैन्स इस विडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
हरभजन सिंह के इस विडियो को अब तक 1 लाख 72 हजार लोग लाइक कर चुके है,हरभजन सिंह का ये विडियो इतना मजेदार है की शिखर धवन और युवराज सिंह भी अपने आप को रोक ना सके और विडियो पर कमेंट किया, इसके साथ साथ हरभजन सिंह की पत्नी ने विडियो पर कमेंट किया है.
View this post on Instagram
गीता बसरा लिखती हैं- वाह हीरो. इसके साथ ही उन्होंने आंखों में दिल वाला एक इमोजी भी बनाया है, हरभजन की इस विडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके है और कुल 1 लाख ७३ हजार लाइक्स भी मिल चुके है.
Image Source: Instagram Video