16 नवम्बर 2013 ये वो तारीख थी, जब क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था, और फिर मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लेने की घोषणा कर दी, इसके बाद पूरा देश भावुक हों गया था. तभी विराट कोहली ने सचिन को एक ऐसी कीमती चीज गिफ्ट की जिसे देखकर खुद सचिन और भावुक हो गये थे. जिसका जिक्र हाल ही में अमेरिका के एक पत्रकार ग्राहम बेसिंगर को दिए एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने किया. तो चलिए विस्तार से जानते है की इस बारे में सचिन ने पत्रकार को क्या बताया.
क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्राहम बेसिंगर को दिए इंटरव्यू बताया की जब मैं अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद ड्रेसिंग रूम के एक कौने में बैठा था, और अपने आंसू पोछ रहा था. तब मेरे पास विराट कोहली आये और मुझे विराट ने एक खास गिफ्ट दिया था, और मैंने उसे कुछ देर पाने पास रहा और वापस विराट को दे दिया था.
सचिन तेंदुलकर ने बताया की विराट ने मुझे गिफ्ट में एक पवित्र लाल धागा दिया था, जोकि विराट को उसके पिता जी ने उसे आखिरी निशानी के तौर पर दिया था. और जब मैंने विराट को ये वापस किया तब मैंने उससे कहा की ये तुम्हारे लिए अनमोल है, और इसे तुम्हारे पास ही होना चाहिए किसी और के पास नहीं. वैसे भी ये तुम्हारी खुद की सम्पत्ति है. और आखिरी सांस तक तुम्हारे पास ही होनी चाहिए. सचिन ने कहा की ये विराट और मेरे बीच इस बातचीत के पल काफी भावुक थे. और ये पल मेरी यादो में हमेशा रहेंगे.
एक बार खुद विराट कोहली ने पत्रकार ग्राहम बेसिंगर से पिता जी के द्वारा दिए इस लाल धागे के बारे में बताया भी था. तब विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा था की मेरे दिल के पास जो सबसे प्यारी और कीमती चीज है, वो मेरे पापा द्वारा मुझे दिया गया धागा है. इस धागे को मेरे पिता जी पहना करते थे. लेकिन अब में इस धागे को अपने बैग में अपने साथ रखता हु. अब क्योकि मेरे पास सबसे कीमती चीज मेरे पापा द्वारा दिया गया धागा ही था, और मैं इससे कीमती चीज सचिन को क्या दे सकता था. लेकिन सचिन पाजी ने इसे मुझे वापस कर दिया था.
वैसे आपको बता दे की सचिन तेंदुलकर के नाम तो कई सारे रिकॉर्ड है, जिनमे से कुछ रिकॉर्ड तो विराट कोहली ने ही तोड़े है. लेकिन वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली का है. वही सचिन और विराट साल 2011 के वर्ल्डकप का भी हिस्सा रहे, बात दे की सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले है.