भले ही आज टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुश्किल दौर से गुजर रहे है, लेकिन एक दौर था जब दर्शक इनकी बल्लेबाजी के कायल थे. वही इनकी सफलता का लौह पूरी दुनिया मानती भी है. जिस वजह से आज किंग कोहली को टीम इण्डिया के सबसे सफल कप्तानो में गिना जाता है. लेकिन हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर क बड़ा ब्यान सामने आया जिमसे उन्होंने सबको हिला कर रख दिया.
विराट कोहली नहीं है महान कप्तान:-
दरअसल, विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान 65 टेस्ट मैच खेले जिनमे से उन्होंने 40 में जीत दर्ज की है, वही इन्होने अन्य कई रिकॉर्ड भी बनाये है जिस वजह से उन्होंने लोग टीम इण्डिया का सबसे सफल कप्तान मानते है, लेकिन संजय मांजरेकर के विचार में विराट कोहली एक सफल कप्तान नहीं है. हालाँकि उन्होंने विराट कोहली के क्रिकेट को लेकर बहुत तारीफ की.
इसलिए किये की तारीफ:-
संजय मांजरेकर ने दिए एक अपने इंटरव्यू में विराट कोहली के कभी ना हार मानने के रवैये की तारीफ करते हुए कहा की जब हम विराट को देखते है तो उनकी हमें कई चीजे पसंद आती है. उन्होंने कहा की विराट कोहली एक ऐसे सख्स है जो जिन्होंने शानदार कप्तानी की है. और मैच के आखिर तक टीम के मनोबल का ऊँचा बनाये रखा.
संजय मांजरेकर ने अन्य कई कप्तानो धोनी, सौरव गांगुली, कपिल देव जैसे कप्तानो को महान बताते हुए कहा की ये कप्तान महान है. धोनी की बात करते हुआ इन्होने कहा की धोनी ने T20वर्ल्डकप2007, वनडेवर्ल्डकप 2011 और चैंपियन ट्राफी 2013 जीती है. लेकिन दूसरी तरफ विराट की अगुवाई में टीम ने T20वर्ल्डकप 2021, वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल2019, चैंपियन ट्राफी2017 हारी है.