विराट कोहली. भारतीय क्रिकेट टीम के वो स्टार खिलाडी है जिन्हें दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो की लिस्ट में टॉप पर गिना जाता है. क्योकि इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए कई अहम पारियां खेली है और खुद के दम पर भारतीय टीम को हारे हर मैच भी जीताये है. जैसे की 23 अक्टूबर को विराट कोहली ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छिनने का कारनामा किया.
इस मैच में मात्र 31 के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे. उसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को मैच जीताया. इस दौरान कोहली ने ना केवल अच्छी बल्लेबाजी की बल्कि अपने अनुभव का भी खासा इस्तेमाल किया और दुनिया के तमाम क्रिकेटरों को ये सिखाया की क्रिकेट के खेल में नियम याद रखना और उसका सही से कैसे इस्तेमाल करते है.
वही, कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी कमाल की बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई. इसी के चलते अब इन दिनों कोहली की खूब चर्चा देखने को मिल रही है. फैंस कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे है. इसी बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रौफ के साथ नजर आ रहे है. इसमें तीनों खिलाडी अच्छे मूड में दिख रहे है. लेकिन कोहली के फैंस का इस तस्वीरे के आने के बाद मूड खराब हो गया है. फैंस का कहना है की पनौतियो से फिर हाथ मिला लिया. कही फॉर्म वापस ना चली जाए.
Haris Rauf and Shaheen Afridi chat with Virat Kohli 🙌
The trio looks in a good mood 😅#ViratKohli #HarisRauf #T20WorldCup #ShaheenAfridi pic.twitter.com/VmJTDrHzjF
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) October 29, 2022
बता दे की विराट कोहली पिछले एक साल से पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म थे. इनके बल्ले से 1-1 रन निकला मुश्किल हो रहा था. लेकिन एशिया कप 2022 से कोहली अपनी फॉर्म में है. और अभी तक कई अच्छी और शानदार पारिया खेल चुके है.