भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आज भला कौन नहीं जानता? विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के वो खिलाडी है जो अपनी तूफानी बल्लेबाज के साथ साथ अपने आक्रमक अंदाज के लिए भी जाने जाते है. इनके आक्रमक अंदाज के कई किस्से आपने सुने होंगे, कई बार इन्हें लाइव मैच के दौरान भी विरोधी टीम के खिलाडियों के साथ भिड़ते हुए देखा गया है.
इसी के चलते आज हम आपको विराट कोहली का एक ऐसा किस्सा आपको बताने वाले है. जिमसे विराट कोहली ने अपने सीनयर महेंद्र सिंह धोनी की एक सलाह नहीं मानी थी, और इसका खामियाजा टीम इण्डिया को मैच में हारकर चुकाना पड़ा था. जी हां, इस किस्से का खुलासा टीम इण्डिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया है. तो चलिए जानते है इसके बारे में..
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले कई तरह की बाते चल रही है. इसी बीच पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने साल 2014 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज से जुडी एक मजेदार घटना बताई.
कोच आर श्रीधर ने बताया-
इस सीरीज के बीच में ही MSD ने संन्यास ले लिया था, तब टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया था. कप्तान बनते ही विराट कोहली ने सभी खिलाडियों से साफ कहा था की सभी खिलाडी हर ओवर में कम से कम 4 रन बनाने की कोशिश करेंगे और टीम को जीतने की और लेकर जायेंगे. इसपर MS ने कोहली से कहा था की कप्तान बनाने के बाद में खुद को नहीं टीम को ध्यान में रखकर सोचना पड़ता है.
तुम ऐसा कर सकते हो? क्या पूरी टीम ऐसा कर सकती है? इसपर कोहली ने पलटकर जवाब दिया की हम कोशिश करेंगे. तभी हमें पता चलेगा की ऐसा हो सकता है या नहीं. बहरहाल, कोहली ने धोनी की बात नहीं मानी और सिडनी के मैदान में टेस्ट सीरीज का 5 वें दिन का मैच शुरू हुआ.
विराट कोहली ने जड़ा था शतक:-
इस मैच में जहाँ विराट कोहली ने 141 रन का तूफानी शतक जड़ा था तो वही मुरली विजय ने भी 99 रन की पारी खेली थी. लेकिन जब से जोड़ी टूट गई तब आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए भी टीम हार की तरफ चली गई थी. इस मैच में टीम इंडिया को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
इस मैच में भारत को 364 रन का लक्ष्य मिला था. खैर, इस मैच में टीम इण्डिया तो नहीं जीत पाई थी लेकिन विराट कोहली ने बतौर कप्तान इसमें शतक मारा था और इसी के साथ इन्होंने फैंस का दिल जरुर जीत लिया था.