साल 2008 में जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से लेकर पिछले सीजन यानि 2021 तक विराट कोहली RCB के कप्तान रहे है, इन 13 सालो में विराट ने RCB की तरफ से कई यादगार पारिया भी खेली, इसके अलावा साल 2016 में RCB को विराट कोहली फाइनल तक भी लेकर गये. लेकिन विराट कोहली की ये बदकिस्मती रही की RCB को ये एक भी आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं हुए.
दरअसल, जब विराट कोहली साल 2008 में RCB में शामिल हुए थे, तब वो U19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर आये थे. लेकिन आईपीएल के इस पहले सीजन में विराट कोहली कुछ बेहतर कमाल नहीं कर पाए थे. इन्होने इस पहले सीजन में कुल 15 के औसत से 165 रन ही बनाये थे. और इस सीजन में RCB 7वें स्थान पर रही थी. इसी बीच विराट कोहली के साथ एक चौका देने वाली घटना घटी थी, जिसका खुलासा विराट कोहली ने हाल ही में RCB के पॉडकास्ट पर किया.
विराट कोहली ने बताया की जब आईपीएल का ये पहला सीजन समाप्त हुआ तब बाकी सभी खिलाडियों को तो मस्त वाली कार से एअरपोर्ट छोड़ा गया था, जिसके बाद में केवल अकेला बचा था, मुझे एक टूटी फूटी ओमिनी वैन से एअरपोर्ट छोड़ा गया, जोकि पूरी तरह से खत्म ही थी. मुझे लगा की उन्होंने कहा होगा की विराट को कुछ भी दे दो और एअरपोर्ट ले आओं.
विराट कोहली ने बताया की जब मुझे उस टूटी फूटी ओमिनी वैन में एअरपोर्ट छोड़ा गया तो मुझे काफी दुःख हुआ, अगर मुझे कोई सही सी कार ही मिल जाती जो टूटी फूटी न होती तो भी खुश रहता है. मुझे कम से कम एक ऐसी कार तो मिल जाती जिसमे बैठकर मैं सडक पर देख सकता और मजा ले सकता. मेरे साथ ऐसा इसलिए किया गया क्योकि में U19 खिलाडी था. वैसे आज के समय में देखा जाए तो विराट कोहली का नाम दुनिया के टॉप बल्लेबाजो में शुमार है.