जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था तो उस मैच की चौथी पारी में मेजबान टीम बल्लेबाजी कर रही थी। उस दौरान डीन एल्गर ने एक डीआरएस लिया और वो गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी, जिस वजह से बल्लेबा को नॉट आउट करार दिया गया। फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बहुत ज्यादा दुखी हुए। उसके बाद उन्होंने स्टंप माइक के जरिए अपना गुस्सा ब्रॉडकास्टर पर निकाला, जिस वजह से दुनिया के कई पूर्व दिग्गजों ने कोहली को बैन करने और जुर्माना लगाने की बात कही।
आपको बता दें कि उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर जब बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन की एक गेंद एल्गर के पैड पर लगी और अंपायर ने आउट करार दे दिया। उसके बाद एल्गर ने रिव्यू लिया, फिर मालूम चला कि अश्विन की वह गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही है, जिस वजह से एल्गर को नॉट आउट करार दे दिया गया। इसी चीज को लेकर विराट कोहली बहुत ज्यादा दुखी हुए और अपना गुस्सा ब्रॉडकास्टर पर जमकर निकाला।
विराट से नाखुश ही सुनील गावस्कर
विराट कोहली ने स्टंप माइक के जरिए जिस तरह अपना गुस्सा ब्रॉडकास्टर पर निकाला, इस वजह से दुनिया के बड़े-बड़े पूर्व दिग्गजों ने अपनी प्रातक्रिया दी। कुछ ने तो कोहली पर जुर्माना लगाने की बात कही तो कुछ बैन करने को कहा। अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी अपनी प्रातक्रिया दी है जिसमे वो निराश नजर आए और उन्होंने जमकर विराट की फटकार लगाई।
सुनील गावस्कर स्पोर्ट्स टुडे से बात करते समय कहा कि आप जब अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो उस दौरान आप जीतने की पूरी कोशिश करते हैं। जब तक आप वहां मौजूद होते हैं तो आप कई बार आप अपना आप खो सकते हैं और फिर शांत भी हो सकते हैं। अगर खेलते समय चलते-चलते कुछ कहते हैं तो यह अलग बात है, लेकिन जब आप स्टंप माइक की तरफ जाते हुए कुछ कहते हैं तो फिर विवाद खड़ा हो सकता है जो अच्छा नहीं लगता। इसी वजह से वह कुछ ऐसा था जिसे टाला जा सकता था।
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि कई बार हमें खेल के मैदान पर गुस्सा आ जाता है, चाहे क्रिकेट के अलावा कोई अन्य खेल ही क्यों न हो। मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वो कुछ इशारा करने का प्रयास कर रहे थे। अगर आप इसे देखेंगे तो हम इंडियन को कैसा लगेगा, अगर एक विदेशी कप्तान सीरीज को कवर करने वाले चैनल से स्टंप माइक पर जाकर कुछ कहा। हम इसे स्वीकार बिल्कुल भी नहीं करेंगे।