विराट कोहली ने जब से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है, उसके बाद इन दिनों उनके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही है। क्योंकि कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान थे, लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया। वर्तमान में विराट कोहली का नाम सबसे दिग्गज टेस्ट कप्तानों की सूची में होती है, इसी वजह से इस लेख में हमने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तानों के बारे में जिक्र किया है।
1. ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 109 मैचों में कप्तानी है और उस दौरान उनकी टीम को 53 मुकाबलों में जीत हासिल हुआ है तथा 29 मैच साउथ अफ्रीका की टीम जीतने में सफल नहीं रही है। इसके अलावा 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसी वजह से ग्रीम स्मिथ का नाम दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की सूची में पहले स्थान पर मौजूद है।
2. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपनी टीम के लिए कुल 77 टेस्ट मैचों के दौरान कप्तानी की है जिसमे से उनकी टीम को 48 मैचों में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसी वजह से इस सूची में वो दूसरे स्थान पर मौजूद है।
3. स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन कप्तान स्टीव वॉ का नाम भी इस सूची में है, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमे से उनकी टीम को 41 में जीत और सिर्फ 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।
4. विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टोटल 68 टेस्ट मैचों के दौरान कप्तानी की है और उसमे से भारत को 40 मैचों के दौरान जीता हासिल हुआ है। वहीं टीम इंडिया को सिर्फ 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तथा 11 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। इस आंकड़े से साफ़ है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अच्छी कप्तानी की है।
5. क्लाइव लॉयड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड अपनी टीम के लिए टोटल 74 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उस दौरान वेस्टइंडीज की टीम को 36 मुकाबलों के दौरान जीत मिली है तथा 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 26 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया है।