मंगलवार देर रात BCCI ने जनवरी में श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इण्डिया के स्क्वाड का ऐलान किया. इसमें BCCI ने कई बड़े और चौकाने फैसले लिए. इसमें जहाँ टी-20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया तो वही वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया. इसके अलावा के एल राहुल से उपकप्तानी का पद भी छीन लिया और टी-20 में सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बना दिया. वही, वनडे में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बना दिया.
इस सब के बीच BCCI ने एक और चौकाने वाला फैसला ये लिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को दोनों सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन्हें ना टी-20 सीरीज के लिए और ना ही वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में में चुना गया. बड़ी बात ये भी रही की BCCI ने अपने प्रेस रिलीज में ऋषभ पन्त को बाहर करने का कारण भी नहीं बताया. ऐसे में अब ऋषभ पन्त के फैंस काफी निराश है.
सभी के मन में ये सवाल है पंत के साथ क्या हुआ? क्या अब उन्हें वनडे और टी-20 फोर्मेट में कभी मौका नहीं मिलेगा? क्या अब वो चेतेश्वर पुजारा की तरह केवल टेस्ट क्रिकेट में ही नजर आएंगे? तो चलिए हम आपको बताते है क्या है पूरा माजरा…
ऋषभ पन्त को श्रीलंका के खिलाफ किसी भी सीरीज में मौका नहीं मिला, इसका असली कारण कुछ और नहीं बल्कि उनका चोटिल होना है. हालाँकि, इस बारे में BCCI की तरफ से कुछ भी कांफोर्म नहीं है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार उनके घुटने में चोट बताई जा रही है.
Rishabh Pant has been advised to be at NCA from Jan 3 for 15 days to do strengthening session on his knee. He has been carrying the niggle for a while https://t.co/2gaLVq7Ge1
— Arani Basu (@AraniBasuTOI) December 27, 2022
अब ऋषभ पन्त को 3 जनवरी से 15 जनवरी तक NCA में रिपोर्ट करना है. उन्हें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए NCA में भेजा जा रहा है. अब वो अपनी इस समस्या से कब तक उभर पाएंगे इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
बता दे की ऋषभ पन्त पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे है, इसके लिए उन्होंने खूब सुर्खिया बटोरी है. लेकिन टी-20 और वनडे में इनका प्रदर्शन उतना ही घटिया रहा है. अभी बांग्लादेश के खिलाफ भी इन्होने टेस्ट में शानदार पारी खेली थी लेकिन वनडे में फ्लॉप हुए थे. उससे पहले भी कई टी-20 सीरीज में पन्त बुरी तरह फ्लॉप हुए.