अब महज 8, 9 दिन का समय बचा है, वेस्टइंडीज की वनडे और T20 टीम भारत दौरे पर आ रही है. ऐसे में भारतीय टीम ने दुश्मन टीम से मुकाबले की रणनीति तैयार कर ली है. बता दे की 26 जनवरी को BCCI ने टीम के खिलाडियों की घोषणा की, जिसमे रोहित शर्मा को टीम के दोनों प्रारूपो के लिए कप्तान बनया गया और KL राहुल को उपकप्तान. वही इस टीम से खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाडियों को बहार किया गया तो कुछ नये खिलाडियों को टीम में शामिल भी किया गया हैं.
ओपनिंग पर होंगे ये बल्लेबाज:-
इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबले का आगाज अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में 6 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने हिटमैन रोहित शर्मा और 36 साल के दिग्गज खिलाडी शिखर धवन मैदान में उतरेंगे. साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भी इस ओपनिंग जोड़ी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. वो बात दूसरी है की इसके बावजूद भी टीम इण्डिया साऊथ अफ्रीका से नहीं जीत पाई थी.
मिडिल में खेलेंगे ये दिग्गज:-
इनके बाद तीसरे नंबर पर मैदान में उतरने के लिए किंग कोहली तैयार रहेंगे, और फिर चौथे, पांचवे, और छठे नंबर पर ऋषभ पन्त, KL राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज दुश्मन टीम के खिलाफ मैदान में रन बनाने उतरेंगे. वही दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर फिनिशर के तौर पर नजर आयेंगे. बता दे की साऊथ अफ्रीका के खिलाफ इनका भी बेहतर प्रदर्शन रहा था.
गेंदबाजी की इन दोनों की रहेगी जिम्मेदारी:-
वही बात भारतीय टीम की गेंदबाजी की करे तो ये जिम्मेदारी युज्वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की रहेगी, और इनके बाद तीसरे नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आएंगे. बात दे की इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा नए खिलाडी है, इसलिए ये देखना काफी दिलचस्प होगा की प्रसिद्ध कृष्णा किस तरह गेंदबाजी करते है.
टीम इण्डिया की प्लेइंग 11:-
रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पन्त, KL राहुल(उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा