पत्नी टि्वंकल खन्ना को नही बल्कि Dimple Kapadia को डेट पर ले जाना चाहते थे अक्षय कुमार, 20 साल बाद किया चौकने वाला खुलासा
टि्वंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 20 साल हो गये हैं. दोनों आज भी एक दूजे से बहुत प्यार करते हैं. अक्षय कुमार ने आज के समय में बॉलीवुड में कई बड़ी बड़ी फिल्मे दी है. अक्षय ने साल 2001 में डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी टि्वंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी की थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक असकी कुमार ने खुलासा किया है अक्षय ट्विंकल के साथ नहीं बल्कि सास डिंपल (Dimple Kapadia) को लेकर डेट पर जाना चाहते थे
रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि रात को ‘वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को रोमांटिक डेट पर ले जाना पसंद करेंगे? तो पहले तो अक्षय कुमार शर्मा गये लेकिन उन्होंने जो जबाब दिया उससे हर कोई चौक गया.

ऐसी रोमांटिक डेट पर डिंपल कपाड़िया को लेकर जाना चाहूंगा.’ अक्षय ने आगे कहा- ‘मैं उन्हें इसलिए डेट पर ले जाना चाहूंगा जिससे मैं रात भर उनसे उनकी बेटी यानी टि्वंकल के बारे में बात सकूं.’

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही अक्की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगे.