टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया में उनकी शानदार बल्लेबाजी, विकेटकिप्रिंग और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, और इनके इस शांत स्वभाव के कारण ही लोग उन्हें कैप्टन कूल भी कहते है. लेकिन इस बात में युज्वेंद्र चहल ने चार चाँद तब लगा दिए, जब उन्होंने एक किस्से का खुलासा करते हुए बताये की धोनी ने मुझसे कहा की:- अपने चार ओवर का कोटा पूर कर और चिल कर.. तो चलिए जानते है क्या है वो मजेदार किस्सा..
जब युज्वेंद्र चहल के 4 ओवर और लगे 64 रन:-
दरअसल ये किस्सा साल 2018 का है जब भारतीय टीम T20 सीरीज के लिए साऊथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी, इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, और दूसरी तरफ युज्वेंद्र चहल की गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी. इस दौरान एक मैच में लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल के चार ओवर में विपक्षी टीम ने 64 रन बना दिए थे, जिसके बाद युज्वेंद्र चहल घबरा गये थे. वही ये स्पेल युज्वेंद्र चहल के लिए महंगा पड़ गया था.
अपना चार ओवर का कोटा पूरा कर और चिल कर…
इसके बाद युज्वेंद्र चहल के पास महेंद्र सिंह धोनी गये और तब युज्वेंद्र चहल धोनी से बोले की माहि भाई क्या करना चाहिए? तब इसके जवाब में धोनी ने युज्वेंद्र चहल से कहा की कुछ नहीं मैं तो ऐसे ही तेरे पास आया था, और आज तेरा दिन नहीं है…. इसलिए तू अपना चार ओवर का कोटा पूरा कर और चिल कर…
इस बात का खुलासा युज्वेंद्र चहल ने एक युट्यूब चैनल पर करते हुए बताया की जब 4 ओवर में 64 रन लगे, तब मैंने से धोनी से कुछ रणनीति की उम्मीद कर रहा था, तब धोनी भाई ने मुझे राउंड दा विकेट गेंदबाजी करने को कहा लेकिन इसके बाद भी हेनरी क्लासेन मिड विकेट किन सबसे बड़ी बाउंड्री पर छक्का लगा दिया. इसके बाद मैंने माहि भाई से पूछा की अब क्या करे? लेकिन उन्होंने कहा अब कुछ नहीं चार ओवर का कोटा पूरा कर और चिल कर…