टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजो की सूचि में गिना जाता है, इस घातक बल्लेबाजी का सबूत विराट कोहली ने साल 2019 में भी दिया जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी. और विराट ने अकेले ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. वैसे इस बार भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी को होगा, इसके लिए टीम इण्डिया अहमदाबाद पहुक चुकी है.
अकेले ही दिलाई टीम को जीत:-
दरअसल, 2019 के इस मैच में किंग कोहली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए करिश्माई पारी खेली थी, जोकि एक ऐतिहासिक पारी बन गई थी. कहा जाता है ये पारी इन्होने राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में खेली थी. इस दौरान विराट ने केवल 50 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली, और टीम इण्डिया को जिताया, इस मैच विनिग पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 188 था.
ऐसा रहा कैरिबियन टीम का स्कोर:-
आकड़ो की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में कैरिबियन टीम के खिलाडी 41 गेंदों में 56 रन बनाये, किरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों में 37 रन, ब्रैंडन किंग ने 23 गेंदों में 31 रन बनाये, और वही जेसन होल्डर ने कुल 9 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे कैरिबियन टीम ने कुल मिलाकर भारतीय टीम के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था.
विराट ने लगाये 6 6 6 6 6और 6
वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल की, इस मैच में रोहित शर्मा 10 गेंदों में 8 रन बनाकर बहुत ही जल्द आउट हो गये. वही KL राहुल ने 40 गेंदों में 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमे इन्होने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन जब इसके बाद विराट कोहली आये ओत उन्होंने कैरिबियन टीम के तोत्ते उड़ा दिए, इस दौरान विराट ने कुल 50 गेंदों में 92 की नाबाद पारी खेली, जिसमे इन्होने 6 चौके और 6 ही लगातार छके लगाये. और भारतीय टीम को विजयी बनाई. जिसके बाद विराट इस मैच में मैच ऑफ़ दा प्लेयर रहे.