स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर पूरा देश सदमे में है, बताया गया की 8 जनवरी से लता जी मुबई के ब्रीच अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, इसके बाद तबियत में कुछ सुधार होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया गया. लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें दुबारा वेंटिलेटर पर रखा गया, जिसके बाद अब रविवार की सुबह करीब 8 बजे उनके निधन की खबर सामने आई. जिससे ना केवल बॉलीवुड बल्कि समूचा देश हिल गया.
क्रिकेट से था गहरा लगाव:-
लता मंगेशकर जी 92 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ गई. इन्होने अपने पुरे करियर में लगभग 5000 से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी. यहाँ तक की मधुबाला से लेकर प्रियंका चौपडा तक के लिए अपनी आवाज दी. इन्होने हजारो हिंदी फिल्मो में काम भी किया. इसके अलावा लता जी को क्रिकेट से भी काफी लगाव था, कहा जाता है की 1983 में जब इण्डिया वर्ल्डकप जीती थी, तब BCCI के पास खिलाडियों को इनाम देने के लिए पैसे नहीं थे. तब लता जी ने ही एक कंसर्ट आयोजत कर खिलाडियों के लिए पैसे जुटाए थे.वही क्रिकेट के मास्टर ब्लास्ट सचिन के लिए भी इनका काफी प्यार दुलार था.
धोनी के संन्यास लेने की खबरे हुई थी बहुत चिंतित:-
दरअसल, जब जुलाई 2019 में टीम इण्डिया वर्ल्डकप से बहार हो गई थी, इसके बाद ही धोनी के संन्यास लेने की खबरे आने लगी, इन खबरों को देखकर लता जी काफी दुखी हुई. और यहाँ तक की महेंद्र सिंह से भी सन्यास ना लेने का निवेदन किया था. बकायदा ट्वीटर पर MS धोनी को ट्वीट किया, इस ट्वीट में लता जी ने लिखा…
धोनी से रिटायरमेंट ना लेने की प्रार्थना:-
नमस्कार धोनी जी, आज कल मैं खबरों में देख रही हु की आप क्रिकेट सन्यास लेना चाहते है. कृप्या आप ऐसा मत कीजिये, देश को आपके खेल किन बहुत जरूरत है. इसके आगे लता जी ने धोनी से प्रार्थना भी की, कहा की मेरे आप से ये रिक्वेस्ट है की आप रिटायरमेंट का विचार भी अपने मन में मत लाइए.