भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आपने कई रोचक किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको जिस किस्से के बारे में बताने जा रहे है वो थोडा हटके है, जी हां.. दरअसल ये किस्सा 2011 के आईपीएल का है, जब दो खिलाडियों के बीच मैच के दौरान ही मैदान में झगड़ा हो गया था. और बात इतनी आगे तक पहुच गई थी की वजह मौजूद एम्पायर और सचिन तेंदुलकर को इस झगड़े के बीच में आना पड़ा था. तो चलिए जानते है..
दरअसल, साल 2011 में जब मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जा रहा था, तब दो भारतीय खिलाडी जिनके नाम मुनाफ पटेल और अमित मिश्रा थे आपस में भीड़ गये थे. और इनका झगड़ा मैच के दौरान चौको और छक्को को लेकर शुरू हुआ था.
दरअसल इस झगड़े की जड़ ये थी की अमित मिश्रा ने मुनाफ पटेल के एक ओवर में 1 छक्का और तीन चौके लगाये थे. जिससे मुनाफ पटेल भड़क गये, और इनके बीच कहा सुनी हो गई. लेकिन इसके बाद मुनाफ पटेल ने अमित मिश्रा पर थ्रो एक भी फेंक दिया जिससे वो बाल बाल बचे, बस इसी बात पर फिर ये मामला काफी आगे बढ़ गया.
तब इनके बीच झगड़ा इतना आक्रमक हुआ की सचिन और अम्पायर को खुद वहां भागकर जाना पड़ा और उनका बीच बचाव करना पड़ा.बता दे की ये मामला मुँबई में वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के मैच के दौरान हुआ था. और इस झगड़े को मिडिया ने भी काफी नोटिस किया था.