द कपिल शर्मा शो के बारे में तो आप जानते ही होंगे? ये शो आज के समय में भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशो में कॉमेडी का नंबर 1 शो है. देश दुनिया में इस शो के करोड़ो फैंस है और इस शो के होस्ट कपिल शर्मा को चाहने वालो की संख्या भी कुछ कम नहीं है. यहाँ तक फ़िल्मी दुनिया के बड़े बड़े स्टार समेत क्रिकेट जगत के भी कई स्टार कपिल शर्मा के इस शो को पसंद करते है. और लगभग इनके हर एपिसोड को समय निकालकर जरुर देखते है.
जी हां, टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इनको शो को देखते है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की कपिल के इस शो की वजह से विराट कोहली को एक बार हजार या दो हजार नहीं बल्कि 3 लाख रूपये की चपत लगी थी. और इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली कर चुके है.
बता दे की जिस प्रकार पुरे भारत से बड़े बड़े स्टार चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हो या फिर क्रिकेट से वो अक्सर प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आते रहते है. इसी के चलते विराट कोहली भी काफी साल पहले जब उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी और कामयाबी के शिखर पर थे तब कपिल के शो पर गये थे. तब कपिल के शो का नाम कॉमेडी नाईट विथ कपिल था.
तब कपिल ने विराट कोहली से बातचीत के दौरान पूछा था की क्रिकेटरों को तो उनका शो देखने का समय नहीं मिलता होगा? तब इसका उत्तर देते हुए कोहली कहते है की आपके शो के चक्कर में तो मेरे फोन का एक घंटे में ही 3 लाख का बिल आ गया था. बताया की मैं श्रीलंका दौरे पर था और तब एअरपोर्ट पर मैं बाकि खिलाडियों का इन्तजार कर रहा था. लेकिन जब इन्तजार करते करते में बोर हो गया तो मैंने wifi ढूंढा लेकिन कही वहां wifi नहीं मिला.
जिसके बाद मैंने अपने लोकल नेटवर्क पर ही आपका शो चला दिया और देखता रह. इसके एक घंटे बाद मेरे भाई का मुझे फोन आया और कहा की विराट मोबाइल पर क्या कर रहा है तू. मैंने बताया की मैंने शो देख रहा. तब भाई ने कहा की 3 लाख रूपये का बिल आया है. ऐसा सुनते ही सभी लोग हसने लगे.