भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के ऊपर इन दिनों बहुत सारे प्रश्न खड़े हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन वो उस मौके का फायदा उठाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। रहाणे पिछले काफी समय से एक भी बेहतरीन अच्छी पारी खेलने में असफल रहे हैं, उसके बावजूद भी भारतीय चयनकर्ता उन्हें बार-बार मौके दे रही है।
इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमे अजिंक्य रहाणे को खेलते हुए देखा जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में एक बार फिर रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन उस दौरान फिर से अच्छी पारी खेलने के असफल रहे। यही कारण है कि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया सिर्फ 223 रन बना पाई। अब भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर ने रहाणे को लेकर बयान दिया है और उस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि वो कब तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे।
अजिंक्य रहाणे को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बयान
बता दें कि केपटाउन टेस्ट में अजिंक्य रहाणे 9 रनों की पारी खेली और आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद टीम इंडिया के कोच विक्रम राठौर ने रहाणे को टीम में मौके दिए जाने को लेकर कहा कि फिलहाल इस बारे मेंकोई बहस नहीं हुई है कि अजिंक्य रहाणे को कब तक टीम में मौका दिया जाएगा। वो अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। जब भी रहाणे नेट्स में बल्लेबाजी करते हैं तो उस दौरान वो बहुत अच्छे लगते हैं। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक-दो बेहतरीन पारी खेली है, लेकिन चिंता की विषय यह है कि वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए हैं और मुझे लगता है कि वो इसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
विक्रम राठौर ने आगे कहा कि फिलहाल टीम मैनेजमेंट को पूरी उम्मीद है कि अजिंक्य रहाणे बढ़िया स्कोर बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट किसी खिलाड़ी को उतना मौका देती है जितना वो हकदार होते है। भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अजिंक्य रहाणे को आगे भी कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया जा सकता है। उसके बाद ही यह तय होगा कि रहाणे की जगह भारतीय टीम में कौन बेहतर बल्लेबाजी कर सकता है। वैसे भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो रहाणे की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।