ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी 20 वर्ल्डकप का आयोजन होना है, जिसके लिए सभी क्रिकेट टीम अपनी अपनी रणनीति तैयार कर रही है. लेकिन इससे पहले UAE में एशिया कप 2022 का आयोजन भी होना है, जोकि इसी महीने की यानी अगस्त की 27 तारीख को शुरू होगा. इसके लिए भी दर्शको के बीच काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. हर क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहा है.

अब बात यदि एशिया कप के इतिहास में भारत के प्रदर्शन की करे तो भारत इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है, क्योकि भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीता है. इस दौरान इन टूर्नामेंट में भारत के कई दिग्गज खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इसी के चलते आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले ही की एशिया कप में अब तक रोहित शर्मा, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से की बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन ठोके है. तो चलिए जानते है..

1.सचिन तेंदुलकर:-

बात सबसे पहले क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सचिन सर की करे तो इन्होने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान एशिया कप टूर्नामेंट में 23 मैच खेल है. जिसमे इन्होने 21 पारियों में 51.10 के औसत से 971 रन बनाये है. इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले है.

2.विराट कोहली:-

आज विराट कोहली का नाम भी भारत के सबसे दिग्गज बल्लेबाजो में शुमार है, इन्होने भी दुनियाभर के क्रिकेट ग्राउंड में जमकर रन बटोरे है. अब बात एशिया कप में इनके रिकॉर्ड की करे तो इन्होने अभी तक 16 मैच खेले है, जिनमे इन्होने 63.83 के अवरेज से 766 रन बनाये है. इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले है. जबकि इनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन रहा है.

3.रोहित शर्मा:-

रोहित शर्मा भी भारतीय क्रिकेट टीम सबसे धुरंधर बल्लेबाजो में से के है, इन्होने भी अपने बल्ले से खूब धूम मचाई है. और आज भी मौका पड़ते ही ये अपना बल्ले का जादू दिखाने से बिलकुल नहीं चूकते है. रोहित शर्मा ने अभी तक एशिया कप टूर्नामेंट में 27 मैच खेले है जिनकी 26 पारियों में इन्होने 883 रन बनाये है. इस दौरान इनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले है.वही, इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *