ICC T-20 World Cup की शुरुआत होने में अब महज 15 से भी कम दिन का समय बचा है. उससे पहले ही अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. खबर है की टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गये है. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है की टीम में अब उनकी जगह कौन लेगा. तो चलिए हम आपको बताते है ऐसे 3 नाम जो बुमराह की जगह टीम में आ सकते है.
1.मोहम्मद शमी:-
इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है. बता दे की जब वर्ल्डकप के लिए टीम इण्डिया का एलान हुआ था तब टीम के साथ शमी का नाम स्टैंडबाई खिलाडी के तौर पर अन्नौंस हुआ था. ऐसे में अब ये बुमराह की जगह टीम में शामिल होने के सबसे प्रबल दावेदार है. बता दे की शमी पिछले साल भी टीम का हिस्सा थे. वही, अब इन्होने ipl में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. 16 मैच में 20 विकेट झटके थे.
2. दीपक चाहर:-
दीपक चाहर भी इन दिनों अपनी सबसे घातक फॉर्म में चल रहे है. बता दे की बुमराह आईपीएल से पहले ही चोटिल हो गये थे तब ये आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. वही अब इनकी एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर वास्पी हुई थी. लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वही, अब इन्होने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी करके वर्ल्डकप में शामिल होने की दावेदारी ठोक दी है. ऐसे में अब चाहर भी बुमराह के रिप्लेसमेंट बन सकते है.
3. मोहम्मद सिराज:-
इस लिस्ट में अंतिम नाम सिराज का आता है. ये भी टीम इण्डिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक है. इन्होने भारत के लिए पिछले कुछ टेस्ट और वनडे मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. वही, इस खिलाडी ने आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरी है. इन्हें अभी भारत की तरफ से मात्र 5 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है. इन्होने इन 5 मैचों में 5 विकेट हासिल किये है. जबकि आईपीएल के 65 मैचों में 59 विकेट हासिल किये है.