भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चूका है. इसका पहला मैच 20 सितम्बर यानी मंगलवार को पंजाब के मोहाली में खेला गया. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाडियों ने नेट में जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल को नेट्स में 9 लोकल खिलाडियों ने गेंदबाजी कर खूब प्रैक्टिस कराई.
इसी में लवदीप नाम के एक गेंदबाज ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीत लिया. जी हां, नेट प्रैक्टिस में लव दीप ने जब रोहित शर्मा को आउट किया तब रोहित शर्मा ने लवदीप को शाबाशी देते हुए कहा- बहुत बढ़िया, ये वाला और डालो…. ऐसा सुन लवदीप के हौसले और भी बुलंद हो गये.
बता दे की इस दौरान लवदीप ने ना केवल रोहित को आउट क्या बल्कि के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव को भी खूब परेशान किया. बता दे की जब भारतीय टीम पंजाब पहुंची थी तब टीम मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस नेट प्रैक्टिस के लिए लेफ्ट आर्म पेसर की डिमांड की थी. तब खुद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के कोच और नेट सेशन के इंचार्ज दिनेश कुमार ने लव दीप को चुना था.
इसके बाद जब लवदीप ने प्रैक्टिस कराई तब विराट कोहली तो इनकी गेंदों पर परेशान नहीं हुए लेकिन रोहित, राहुल और सूर्य की हालत पतली जरुर हो गई. इस दौरान देखा गया की भले ही लवदीप इस समय ट्रेंट बोल्ट या शाहीन शाह अफरीदी के लेवल पर नहीं पहुँच पाए. लेकिन इनके अंदर कुछ तो ख़ास है. और ये आने वाले समय में टीम के स्टार गेंदबाज होने वाले है.
नेट सेशन के बाद जब लवदीप से बातचीत हुई तब लवदीप ने बताया, उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. जब मैंने धीमी गेंद की तब उन्होंने कहा अच्छी गेंदबाजी. इसके बाद लवदीप ने उस गेंद का भी जिक्र किया जिसपर रोहित शर्मा आउट हो सकते थे.
लव ने बाताया की उस गेंद को खेलने वो पीछे गये और गेंद को पुश करने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उड़ गई. ये कहते हर लवदीप काफी गर्व महसूस करते हुए नजर आये. इसके बाद कोहली को लेकर लवदीप ने कहा की, वो एक अलग लेवल के है. मुझे लगा की मैंने उन्हें काफी नहीं हरा पायूँगा.