ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी अक्सर अपने खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बने रहते है. कभी ये खिलाडी अपनी लुक को लेकर तो कभी अपनी लक्ज़री और स्टाइलिश लाइफ स्टाइल को लेकर मिडिया की हेडलाइंस बनते रहते है. इसके अलावा खिलाडी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बन जाते है.

इसी के चलते आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के रिलेशनशिप के बारे में आपको बताने वाले है. आज हम आपको बताने वाले है की आखिर कौन है वो बला की खुबसुरत जिनसे इशान किशन दिल लगा बैठे.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Ishan Kishan (@ishankishan23) द्वारा साझा की गई पोस्ट

तो सबसे पहले आपको बता दे की ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नामा आदिती हुंडिया है. आदिती हुंडिया के जानी मानी मॉडल है. ये अपने सोशल मिडिया पर आये दिन कई ब्रांड और प्रोडक्ट का विज्ञापन करती रहती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आदिती साल 2018 में मिस सुपर नेशनल इण्डिया का अवार्ड अपने नाम कर चुकी है.

इसके आलवा ये साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है. वही, इनकी पढ़ाई के बारे में बात करे तो आदिती हुंडिया ने सेंत जेवियर्स कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है.

वही, आपको बता दे की ईशान किशन और आदिती हुंडिया एक दुसरे को पिछले करीब 1-2 साल से डेट कर रहे है. कई ख़ास मौको पर देखा गया है की हुंडिया इशान किशन की पोस्ट पर कमेंट करती है और बेस्ट विशिष देती है. जब IPL 2022 के लिए किशन लगभग 15 करोड़ की रकम में बीके थे तब आदिती हुंडिया ने कमेंट करते हुए लिखा था प्राउड एंड हैप्पी !

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Aditi Hundia (@aditihundia) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep