टीम इण्डिया के धाकड़ अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चोट से रिकवर होकर टीम में वापसी की थी. उसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र दो मैच खेले और फिर से चोट हो गये. इसके बाद ना केवल वो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेल पाए और ना अब ICC वर्ल्डकप में खेल पायेंगे. BCCI ने भी पिछले दिनों अधिकारिक रूप से बुमराह को WC से बाहर कर दिया है.
इसी के बाद से टीम इण्डिया के सेलेक्टर्स जसप्रीत बुमराह का विकल्प तलाश रहे है. वही, फैन्स भी अपनी अपनी राय दे रहे ही की बुमराह की जगह, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाना चाहिये. इसी बीच अब इस बहस पर टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
हालाँकि, मौजूदा समय दीपक चाहर टीम के लिए किफायती गेंदबाजी कर रहे है और विकेट भी ले रहे है. लेकिन द्रविड़ ने मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने के संकेत दिए है. मंगलवार को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में हार के बाद राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा-
बुमराह का चोटिल होना हमारे लिए बड़ी क्षति है, वो एक बड़ा खिलाडी है, लेकिन ऐसा होता रहता है और ये किसी और खिलाडी के लिए खड़े होने का मौका है. हम उन्हें याद करेंगे.
इसके बाद जब कोच द्रविड़ से किसी पत्रकार ने पूछा की क्या अब बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करेंगे. तब द्रविड़ ने कहा- ‘हमें अभी उसके बारे में रिपोर्ट चेक करनी है की वो कैसे ठीक हो रहे है. COVID से रिकवर होने के 14-15 दिन बाद क्या स्थति है. हम उसे कॉल करेंगे और उससे जानेंगे वो कैसा महसूस कर रहा है. उसके बाद हम आगे फैसले पर बढ़ेंगे.’