साऊथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को वनडे और T20I के 6 मैचों में से 5 मैचों में मिली करारी हार के बाद अब तेज गेंदबाज मोहमद शमी का बड़ा ब्यान आया है, जिसमे उन्होंने खुलकर बताया है की किस वजह से टीम इण्डिया को अपने से कमजोर टीम के आगे हारना का सामना करना पड़ा. जी हां.. दरअसल मोहमद शमी ने इस सीरीज की हार का जिम्मेदार किसी और को नहीं बल्कि टीम के बल्लेबाजो को ही बताया है
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तेज गेंदबाज मोहमद शमी ने कहा की हमें ये नहीं भूलना चाहिए की हमारे गेंदबाजों ने पूरी निरन्तरता दिखाते हुए मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. वही इस सीरीज में हार का ठीकरा बल्लेबाजो के सिर फोड़ते हुए मोहमद शमी ने कहा की यहाँ हमारे बल्लेबाजी को बड़ी कमजोरी रही जिस वजह से हमें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार का सामना करना पड़ा, शमी ने आगे कहा की हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मोहमद शमी ने बल्लेबाजो की कमी निकालने के बाद गेंदबाजी को लेकर कहा की भारतीय टीम की और से बोल्लिंग भी कुछ खास नहीं हो पाई, और भारतीय बोल्लिंग डिपार्टमेंट विकेट लेने में भी असफल रहा. उन्होंने आगे कहा की इस सीरीज में शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई भी गेंदबाज विपक्ष टीम का विकेट नहीं ले पाया.
इसके बाद मोहमद शमी ने अपने ब्यान में कहा की हमें इस सीरीज में हार के बाद कहा की गलतियाँ हुए उन्हें खोजने में समय जाया नहीं करना चाहिए बल्कि उनको सुधारने पर फोकस करना चाहिए. शमी ने कहा की यदि लास्ट के दो मैचों में भी यदि हम 50, 60 रन ज्यादा बना लेते तो भी हमें शायद जीत का मौका मिल सकता था.
बता दे की इस सीरीज में भारतीय टीम का साऊथ अफ्रीका में ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा, वनडे सीरीज में भारतीय टीम की 3-0 से हार हुई. जिसके लिए अब तरह तरह की बाते सामने आ रही है.