टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में कुछ भी सही देखने को नहीं मिला है। पिछले साल खेले गए विश्व कप से पहले ही विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, उसके बाद जब विश्व कप खत्म हुआ तो टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया। फिर बीसीसीआई ने विराट से वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली और इसकी कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे दिया। लेकिन टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में ही रहने दिया।
इससे साफ़ है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह चाहता था कि वाइड बॉल क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान रहे। इसी वजह से बीसीसीआई ने विराट कोहली से टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी। लेकिन अब विराट कोहली ने सबको हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। अब सवाल आता है कि आखिरकार क्यों विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। इसी वजह से हमने इस लेख में उन तीन कारणों के बारे में आगे बात किया है जिस वजह से कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है।
1. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार जाना
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमे टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद से भी ज्यादा खराब रहा। उस दौरान भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 113 रनों से जीत हासिल हुआ था, लेकिन अगले दोनों मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने सात-सात विकेट से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया। इस वजह से भारत वहां इतिहास रचने में सफल नहीं रही।
2. लगातार खराब बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक अर्द्धशतक देखने को मिला, इस वजह से भी टीम इंडिया सीरीज हार गई। वहीं कोहली पिछले काफी समय से अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो रहे थे। इसी वजह से उन्होंने अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी होगी।
3. बीसीसीआई से बगावत
पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जब बीसीसीआई ने विराट कोहली से कप्तानी छीन ली थी, उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद देखने को मिला था तथा इन दोनों ने एक-दूसरे को लेकर बयान दिए थे। उसकी वजह से भी विराट कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी होगी।