इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। इस सीरीज में अभी तक दो मैच खेले गए हैं और उस दौरान दोनों ही टीमों को एक-एक मुकाबलों के दौरान जीत हासिल हुआ है। अब इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले अब एक प्रश्न उठने लगा है कि आज-कल विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रहे हैं?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत को जब शानदार जीत मिली थी तो उस दौरान कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नहीं आए थे। उसके बाद दूसरे टेस्ट में जब भारत को हार का सामना करना पड़ा तो उस दौरान भी कोहली को नहीं देखा गया। पहले टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ और उपकप्तान केएल राहुल मौजूद थे, लेकिन दूसरे मैच के बाद सिर्फ राहुल द्रविड़ को देखा गया। इस वजह से अब प्रश्न उठने लगा है कि आखिर क्यों विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आते हैं?
विराट के बचपन का कोच ने किया खुलासा
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के बचपन का कोच राजकुमार शर्मा है जिन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि इसका कारण मेरे समझ से बाहर है। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीसीसीआई ने कुछ नया नियम तैयार किए होंगे और उसके तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का हक़ कप्तान को नहीं दिया होगा। पिछले दोनों टेस्ट मैचों के पहले और बाद में कप्तान विराट कोहली को प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं देखा गया? इसकी कोई न कोई वजह अवश्य रही होगी। यह कहना बहुत मुश्किल है, इस तरह का परिवर्तन क्यों किया गया या यह कोई संयोग है।
शायद आप पहले से जानते होंगे कि टी-20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के इस प्रारूप से कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को वनडे से भी कप्तानी छीन ली थी। उसके बाद कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उस दौरान उन्होंने कुछ बयान दिए थे, जिस वजह से बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उसके बाद से कोहली को कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं देखा गया है।