बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में जाने जाते है. इन्होने अभी तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी और हिट फिल्मे दी है, जिन्होंने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े है और कई नए रिकॉर्ड बनाये भी है. वही, शाहरुख खान फिल्मो के अलावा क्रिकेट में भी खूब दिलचस्पी रखते है.
इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मालिकाना हक हासिल कर रखा है. यानी शाहरुख़ खान आईपीएल में KKR टीम के को – ओनर है. इसी वजह से वो आईपीएल के हर सीजन में अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में पहुँचते है और वहां से भी ये खूब सुर्खिया बटोरते है.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन यानि MCA ने इनपर वानखेड़े स्टेडियम में जाने पर 5 साल का बैन लगा दिया था. क्यों लगा दिया था? चलिए आइये जानते है..
दरअसल, ये बात साल 2012 की है, ये आईपीएल का 5 वां सीजन था. इस सीजन में 65 वां मैच KKR और MI के बीच खेला गया था. उस मैच में KKR टीम ने MI को 32 रन से हरा दिया था. जिसके बाद शाहरुख़ खान अपनी टीम को चीयर करने के लिए मैदान में जाने लगे थे. लेकिन उन्हें सिक्यूरिटी ने ऐसा करने से रोका था जिससे गुस्सा होकर शाहरुख खान ने सिक्यूरिटी के साथ बदतमीजी की थी.
इस मामले के बारे में इस समय MCA के सदस्य नवीन शेट्टी ने बताया था की उस वक्त शाहरुख खान नशे में धुत्त थे. उन्होंने सुरक्षाकर्मियो के साथ गाली गौलोच की और एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ भी मारा. इसी वजह से शाहरुख़ खान को वानखेड़े स्टेडियम में जाने पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था.