रोहित शर्मा आईपीएल में पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं और उस दौरान उनकी टीम सबसे अधिक पांच बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। इसी वजह से अब रोहित को इंडिया की तरफ से वनडे और टी-20 की कप्तानी भी दे दी गई। ऐसे में कहीं न कहीं विराट कोहली बहुत निराश हुए होंगे। आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान बन सकते हैं।
1. ट्रॉफी जीतने में कोहली से आगे रोहित
रोहित शर्मा कई बार टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं जिस वजह से उनकी कप्तानी में भारत को चैंपियंस लीग, एशिया कप और निदहास ट्राफी जैसे प्रतियोगिता में जीत हासिल हुआ है। इसके अलावे उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी कप्तानी करते हुए पांच बार एमआई को ट्रॉफी दिला चुके हैं।
2. आंकड़े में विराट से आगे रोहित
इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हैं और विराट कोहली पिछले सीजन तक आरसीबी के लिए कप्तानी किया करते थे। उस दौरान रोहित की कप्तानी में मुंबई को 60 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है और वहीं कोहली की कप्तानी में आरसीबी को सिर्फ 48 प्रतिशत मुकाबलों के दौरान जीत दर्ज हुआ है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दोनों में सबसे बेहतर कप्तान कौन है।
3. जरूरत से ज्यादा उत्साहित हो जाना
जब भी विराट कोहली कप्तानी करते हैं और उस दौरान जब भी उन्हें सफलता मिलती दिखाई देती है तो विराट कोहली जरुरत से अधिक उत्साहित हो जाते हैं। वहीं रोहित शर्मा को बिल्कुल शांत देखा जाता है, इसी वजह से रोहित आईपीएल में अपनी टीम को पांच बार ट्रॉफी दिला चुके हैं।
4. रोहित अपने खिलाड़ियों पर करते हैं यकीन
जब किसी मैच में मुंबई की टीम खराब प्रदर्शन करती है तो उस स्थिति में रोहित शर्मा अगले मुकाबले में अधिक बदलाव नहीं करते हैं और पहले वाले खिलाड़ियों पर यकीन करते हुए फिर से मौका देते हैं। लेकिन जब विराट कोहली कप्तानी करते हैं तो इसका विपरीत देखा जाता है, क्योंकि कोहली को अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा यकीन ही नहीं होता है। इस वजह से उनकी टीम को बार-बार हार का सामना करना पड़ता है।